ममता बनर्जी-अभिषेक बनर्जी
कोलकाता: पश्चिम बंगाल से मिली एक खबर के अनुसार यहां सत्तारूढ़ TMC नेता और डायमंड हार्बर सांसद अभिषेक बनर्जी के आवास से 100 मीटर की दूरी पर बम की धमकी मिली है। वहीं इसके पास के ही स्थान से दो लावारिस कार्टून बॉक्स मिले हैं।
जानकारी दें कि, यह स्थान ममता बनर्जी की विधानसभा के अंतर्गत आता है और उनके निवास से यह महज 500 मीटर की दूरी पर है। फिलहाल एहतीयातन यह सड़क बंद कर दी गई है। बरामद इन दो बक्सों के अंदर क्या है, यह अभी भी अज्ञात है। वहीं डॉग स्क्वॉड मौके भी पर पहुंच गया है।
देश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी दें कि बीते साल अप्रेल 2024 को तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी के आवास और कार्यालयों के आसपास रेकी करने के मामले में कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स ने मुंबई से एक शख्स को गिरफ्तार किया था। तब राजाराम रेगे नाम के शख्स ने सांसद अभिषेक बनर्जी और उनके पीए का नंबर लेने के बाद उन्हें फोन करने की कोशिश की थी।
यह भी दावा किया गया था कि आरोपी राजाराम रेगे ने अन्य लोगों के अलावा मुंबई आतंकी हमले के मुख्य आरोपी डेविड हेडली से पहले भी मुलाकात की थी। इसके साथ ही उसनेअभिषेक बनर्जी के कार्यालयों और आवास की रेकी भी की थी।
यह भी बता दें कि, इसका पहले बीते 21अप्रैल 2024 को CM ममता बनर्जी ने एक चुनावी रैली में कहा था कि सुवेंदु अधिकारी के एक बयान के बाद वो और अभिषेक सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे। दरअसल इससे एक दिन पहले ही पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा था कि 22 अप्रैल को एक बड़ा धमाका होगा। ये धमाका TMC और उनके शीर्ष नेतृत्व को मानों हिला कर रख देगा।
विदेश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
2026 में पश्चिम बंगाल विधानसभा के चुनाव की बात करें तो, तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने साफ कर चुके हैं कि, उनकी पार्टी बंगाल में ‘एकला चलो’ की नीति को बरकरार रखते हुए विधानसभा का चुनाव अकेले लड़ेगी। उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी पार्टी विपक्षी गुट ‘इंडिया’ का हिस्सा भी बनी रहेगी। इसके साथ ही उन्होनें उन दावों को भी खारिज कर दिया था कि कांग्रेस के साथ गठबंधन करने से बंगाल में लोकसभा चुनावों में भाजपा को 12 सीट जीतने से रोका जा सकता था।