
TMC विधायक हुमायूं कबीर ने रखी मस्जिद की नींव (फोटो- सोशल मीडिया)
TMC suspended MLA Humayun Foundation stone ceremony of Babri Masjid: पश्चिम बंगाल की राजनीति में एक बार फिर बड़ा भूचाल आ गया है। मुर्शिदाबाद में तृणमूल कांग्रेस से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने बाबरी मस्जिद जैसे ढांचे का शिलान्यास कर हलचल मचा दी है। नजारा तब और दिलचस्प हो गया जब उनके समर्थक सिर पर ईंटें लेकर निर्माण स्थल पर पहुंचने लगे। इस घटना ने राज्य में सियासी पारा सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं, लेकिन सवाल यह है कि क्या यह महज एक इमारत है या फिर आने वाले तूफान की आहट?
शिलान्यास के बाद पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। गौरतलब है कि कोर्ट ने इस मामले में हस्तक्षेप करने से पहले ही मना कर दिया था, जिसके बाद हुमायूं कबीर के हौसले बुलंद नजर आए। भाजपा नेता अमित मालवीय ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के लिए खतरा बताते हुए चेतावनी दी है कि अगर हालात बिगड़े तो इसका सीधा असर नेशनल हाईवे-12 पर पड़ेगा। उनका कहना है कि कबीर को पुलिस का समर्थन हासिल है और यह सब एक राजनीतिक लाभ के लिए किया जा रहा है, जबकि हुमायूं का दावा है कि लाखों लोग उनके साथ खड़े हैं और वे हर साजिश नाकाम करेंगे।
#WATCH मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल: निलंबित TMC विधायक हुमायूं कबीर ने बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखी। pic.twitter.com/ROAs23cgHS — ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2025
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस बाबर को गुरु नानक देव जी ने जालिम कहा था, उसके नाम पर भारत में कोई स्मारक स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि बाबर ने नदियां खून से लाल कर दी थीं और मंदिरों को तोड़ा था। वहीं, वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने हुमायूं कबीर को टीएमसी का ‘फ्रीलांसर’ करार दिया। उन्होंने कहा कि यह सब ममता बनर्जी की सरकार द्वारा जानबूझकर रचा गया खेल है ताकि चुनाव से पहले सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काकर वोट बैंक साधा जा सके और सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचाया जा सके।
यह भी पढ़ें: ‘मेरे पिता को शक पर मुझे पूरा भरोसा’, EVM पर बाप-बेटे में रार; उमर ने बताई कांग्रेस के साथ की मजबूरी
दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस ने पलटवार करते हुए साफ कहा कि कबीर अब भाजपा और आरएसएस के एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं। पार्टी नेताओं का कहना है कि मुर्शिदाबाद के अमन-चैन को बिगाड़ने के लिए यह साजिश रची गई है। इस बीच, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के बयानों पर भी भाजपा ने निशाना साधा। तरुण चुघ ने पंडित नेहरू की ‘हिमालयी गलतियों’ का जिक्र करते हुए कहा कि धारा 370, 35A और अंबेडकर के अपमान जैसी ऐतिहासिक भूलों के कारण देश आज भी भुगत रहा है, जिसे नकारा नहीं जा सकता। इन सबके बीच हुमायूं कबीर का यह कदम बंगाल की राजनीति में एक नई बहस का कारण बन गया है।






