जौनपुर में प्रेसवार्ता के दौरान हुई बहस (सोर्स-वीडियो)
लखनऊ: कुर्सी का नशा किस जब किसी पर चढ़ता है तो वह किस तरह की हरक़तें कर सकता है इसका जीता जागता उदाहरण बुधवार को जौनपुर में देखने को मिला। यहां भाजपा के महा सदस्यता अभियान से जुड़ी एक बैठक के दौरान खेल व युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव पत्रकार के सवाल पर भड़क गए।
जौनपुर के नगर हाल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान गिरीश चंद्र यादव विकास कार्यों को लेकर किए गए सवाल के चलते पत्रकार पर ही भड़क उठे। उन्होंने पत्रकार को दो कौड़ी का आदमी करार तक दे दिया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अरी गजब, इस पत्रकार ने तो योगी जी के मंत्री गिरीश यादव को जमकर धोया है। पत्रकार का मिज़ाज ऐसा ही होना चाहिए…
जौनपुर से लोकसभा का चुनाव हारे कृपाशंकर सिंह पहले तो बीच बचाव करने आए फिर किनारे रहने में ही भलाई समझे 😃 pic.twitter.com/TOeUTXlcRP
— Mamta Tripathi (@MamtaTripathi80) September 4, 2024
इस दौरान एक चैनल के पत्रकार राजकुमार सिंह ने नमामि गंगे परियोजना और शीतला चौकियां धाम सुंदरीकरण समेत विकास कार्यों पर सवाल पूछा तो राज्यमंत्री भड़क गए। बात बढ़ी तो उन्होंने पत्रकार से कहा कि ठीक कर देंगे। जिसके बाद जोरदार बहस शुरू हो गई।
इस वायरल वीडियो और बहस को लेकर बाहुबली नेता धनंजय सिंह ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने एक एक्स पोस्ट में लिखा है कि “लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को ‘देख लेने’ या ‘दो कौड़ी’ का कहने जैसी शब्दावली का प्रयोग सर्वथा अनुचित है। आज जौनपुर में पत्रकार के साथ हुए इस अशोभनीय रवैये पर संज्ञान लेते हुए सरकार अनुशासनात्मक कार्यवाई करे और पत्रकार द्वारा उठाये गए मुद्दों की निष्पक्षता से जांच हो।
लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को ” देख लेने ” या ” दो कौड़ी ” का कहने जैसी शब्दावली का प्रयोग सर्वथा अनुचित है। आज जौनपुर में पत्रकार के साथ हुए इस अशोभनीय रवैये पर संज्ञान लेते हुए सरकार अनुशासनात्मक कार्यवाई करे और पत्रकार द्वारा उठाये गए मुद्दों की निष्पक्षता से जांच हो।#Jaunpur pic.twitter.com/XJwaTqdJvF
— Dhananjay Singh (@MDhananjaySingh) September 4, 2024
इस मौके पर मौजूद महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह, भाजपा नेता ओमप्रकाश सिंह, भाजपा नेता जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने बीच-बचाव कर मंत्री को प्रेस कांफ्रेंस स्थल से बाहर निकाला। इसकी चर्चा और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।