फोटो सोर्स - वीडियो
रायपुर : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से सीसीटीवी फूटेज में कैद एक ऐसी घटना सामने आ रही है, जिसे देखने के बाद आप यहीं बोलेंगि कि ‘मां तो आखिर मां होती है।’ दरअसल, रायगढ़ के इस अनोखी घटना में गायों ने एक बछड़े को बचाने के लिए कार को ही घेर लिया है और ड्राइवर को मजबूरन बछड़े को बचाने के लिए कार से बाहर आकर रेस्क्यू करना पड़ गया।
बछड़े की रेस्क्यू करने के समय वहां मौजूद अन्य लोगों ने भी कार चालक की पूरजोर मदद की। बछड़े की रेस्क्यू की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद से वीडियो देखने वाले हर व्यक्ति थोड़ी देर के लिए सोच में पड़ गए। बता दें, इस हादसे में बछड़े को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है, लेकिन अगर कार नहीं रुकती, तो मौके पर बछड़े की मौत हो सकती थी। फिलहाल बछड़े की इलाज कराई जा रही है।
आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि सीसीटीवी फूटेज में कैद यह घटना रायगढ़ शहर के सुभाष चौक की है। यहां एक कार चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था और एक बछड़े को टक्कर मारने के बाद भागने की कोशिश कर रहा था। उसी वक्त गायों की झुंड़ ने कार के सामने आकर खड़ी हो गई। ऐसे में ड्रइबर को खुद कार से बाहर निकलकर बछड़े को बचाना पड़ा।
ये वीडियो छत्तीसगढ़ के रायगढ़ का है।
गाड़ी के नीचे गाय का बछड़ा आ गया तो गाय दौड़कर आयी और गाड़ी के आगे खड़ी हो गयी ताकी गाड़ी भाग ना सके।
लोगों ने बछड़े को निकाला और उसके बाद अब उसका इलाज चल रहा है। pic.twitter.com/PAWBKCwQKi
— Jitender Sharma (@capt_ivane) December 22, 2024
वीडियो देखने से पता चलता है कि कार ड्राइवर ने कई किलोमीटर पहले ही बछड़े को टक्कर मारी थी, लेकिन उसने मौके पर कार नहीं रोकी। इस बीच बछड़ा कार के नीचे आकर फंस गया। कार के नीचे फंसा बछड़ा सड़क पर घिसटते हुए कार के साथ चला आ रहा था, लेकिन ड्राइवर ने कार नहीं रोकी। तभी रायगढ़ के एक चौक के पास गायों की झुंड ने बछड़े को देखा तो कार के पीछे-पीछे दौड़ लगा दी। जैसे ही कार रुकी सभी गायों ने उसे आगे से घेर लिया और मजबूरन कार ड्राइवर को कार रोकर गाड़ी से बाहर आना पड़ा और बछड़े की जान बचानी पड़ी।
देश की अन्य खबरों से अपटूडेट होने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
इस हादसे में बछड़े को चोट जरूर आई थी, लेकिन वह लंगड़ाते हुए चल पा रहा था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर खूब शेयर किया जा रहा है। लोग इश वीडियो को लेकर अपनी – अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहै है।