मुंबई-पुणे हाईवे पर बर्निंग कार का रोमांच। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
पुणे: बीते कुछ महीनों में देशभर में आग लगने की घटनाओं में जो इजाफा हुआ है, वह काफी बड़ा है। आए दिन कहीं न कहीं किसी न किसी वजह से आग लगती रहती है। यह काफी चिंताजनक है। बढ़े हुए आंकड़ों को देखते हुए इन घटनाओं पर प्रतिबंध लगाने के लिए कुछ उपाय करने की बेहद जरूरत है। नहीं तो भौतिक नुकसान के अलावा जानमाल का नुकसान जो हो रहा है, वह हमें पीछे ले जाने वाला है।
इनमें भी वाहनों में लगने वाली आग काफी भयावह साबित होती है, जिससे लोगों में दहशत भी बनी हुई है। कई बार अचानक चलते वाहनों में आग लग जाती है। पुणे की बात करें तो यहां बीते कुछ ही दिनों में आग लगने की घटनाओं ने चौका दिया है। मुंबई-पुणे हाईवे पर दापोडी इलाके के पास रात करीब 9:45 बजे एक कार में आग लग गई। पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई। पिंपरी चिंचवाड़ अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचा। आग बुझा दी गई। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
#WATCH | Pune, Maharashtra: A fire broke out in a car near Dapodi area. The fire was doused off. No casualty was reported. (Source: Pimpri Chinchwad Fire Department) pic.twitter.com/Ulq9FOkKST — ANI (@ANI) April 8, 2025
यह वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कार में अचानक आग लग गई है और कार चालक और कार में सवार लोग बाहर निकल गए हैं। कार सड़क के किनारे खड़ी धु-धु कर जल रही है। रास्ते से आने-जाने वाले सावधानी से निकल रहे हैं। कुछ लोग वहीं देखने रुक गए हैं।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
इसमें सवार युवक ने कार सड़क किनारे खड़ी कर बंद कर दी और बाहर निकले। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कार में लगी आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। लगातार वाहनों में लग रही आग की घटनाओं से सावधानी बरतें। वाहन में सफर करते समय सुरक्षा उपकरण और फायर एक्स्टिंग्विशर रखें।