
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Folk Dance Viral Video : इंटरनेट पर इन दिनों एक दिल जीत लेने वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक राजस्थानी लोक कलाकारों के साथ मशहूर गीत ‘चौधरी’ पर शानदार डांस करता नजर आ रहा है। यह वही गाना है, जिसे कोक स्टूडियो में ममे खान की आवाज़ ने नई पहचान दी थी।
वीडियो में युवक बिना किसी झिझक के लोक कलाकारों के साथ ताल से ताल मिलाकर नाचता दिखता है, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। आमतौर पर लोक कलाकारों के साथ परफॉर्म करने में लोग हिचकिचाते हैं, लेकिन इस वीडियो में युवक का आत्मविश्वास और सम्मान साफ नजर आता है।
यह वायरल वीडियो हरियाणा के चोखी ढाणी, सोनीपत का बताया जा रहा है। चोखी ढाणी राजस्थानी संस्कृति, खानपान और लोक कला के लिए मशहूर जगह है, जहां देश-विदेश से लोग राजस्थानी अनुभव लेने पहुंचते हैं।
वीडियो में दिख रही महिला कलाकार पारंपरिक राजस्थानी पोशाक में लोक नृत्य कर रही हैं, वहीं युवक पूरे सम्मान और खुशी के साथ उनके साथ थिरकता नजर आता है। ‘थारी शरारत सब जानू मैं’ लाइन पर उसकी एनर्जी और एक्सप्रेशन लोगों को खासा पसंद आ रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : हाईवे जाम से बचने के चक्कर में बना ‘कोलंबस’, पीछे-पीछे चल पड़ी 20 बाइक, वायरल हुआ मजेदार वीडियो
इस Reel को इंस्टाग्राम पर @aniketsharmaa13 नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। पोस्ट होते ही वीडियो ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया। महज दो दिनों में इस Reel को 97 लाख से ज्यादा व्यूज, 5 लाख से अधिक लाइक्स और 2500 से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं।
यूजर्स कमेंट सेक्शन में युवक की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कोई इसे “असली खुशी” बता रहा है, तो कोई लिख रहा है कि क्लबिंग छोड़कर लोक कलाकारों के साथ डांस करना ज्यादा सुकून देता है। कुल मिलाकर यह वीडियो लोगों को भारतीय लोक संस्कृति की खूबसूरती और सादगी का एहसास करा रहा है।






