वृंदावन के छटीकरा क्षेत्र में पति-पत्नी का हाई-वोल्टेज ड्रामा (फोटो- सोशल मीडिया)
Vrindavan Viral Video: मथुरा के वृंदावन में एक पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। फिर शुरू हुए बवाल को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई। मामला वृंदावन के छटीकरा का है। यहां पति-पत्नी और उस व्यक्ति के बीच झगड़ा बीच सड़क पर आ गया। फिर इस झगड़े का हाई-वोल्टेज ड्रामा चला। मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी। दोनों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पति आरोप लगा रहा है कि पत्नी ने उसका सब कुछ बर्बाद कर दिया।
बता दें मामला वृंदावन के छटीकरा इलाके में सोमवार देर रात हुआ जहां एक गेस्ट हाउस के बाहर जमकर बवाल कटा। वाक्य कुछ ऐसा है कि एक पति ने अपनी पत्नी को उसके कथित प्रेमी के साथ पकड़ लिया। उन्हें पकड़ते ही पति ने हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। दोनों के बीच खूब बहस हुई। पत्नी यह मानने को तैयार नहीं थी कि गेस्ट हाउस में वह जिस अजनबी के साथ थी, वह उसका प्रेमी था। बहस बढ़ने पर मारपीट शुरू हो गई।
वृंदावन के छटीकरा में पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ा।
पत्नी किसी भी हाल में अपनी गलती मानने को तैयार नहीं जिसके बाद पति यह कहता रहा कि तूने मेरे 5 साल बर्बाद कर दिए…. pic.twitter.com/rXQRYcC7oN— The News Basket (@thenewsbasket) July 23, 2025
वीडियो में देखा जा सकता है कि पति भावुक हो गया और चीखने-चिल्लाने लगा। उसने पत्नी पर गुस्सा होते हुए कहा, “तुमने मेरे 5 साल बर्बाद कर दिए। मैं तुम्हारे प्रति वफादार रहा और तुम किसी और के साथ थी।” पत्नी ने न तो कोई सफाई दी और न ही पति के आरोपों पर माफी मांगी। फिर पति ने उसे थप्पड़ मारे, उसके बाल खींचे और बुरी तरह पीटा। यहां पर उसके कथित प्रेमी की भी पिटाई की गई। वीडियो में उसके कपड़े फटे हुए दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: इंदौर में दरोगा पर ‘लाठीचार्ज’…सामने आया VIDEO, जानिए क्यों टूट पड़ीं महिलाएं?
बताया जा रहा है कि दोनों की शादी को पांच साल हो चुके हैं। उनके दो छोटे बच्चे भी हैं। पति एक निजी फर्म में नौकरी करता है और पत्नी गृहिणी है। कुछ दिनों से पति को शक था कि उसकी पत्नी का किसी और पुरुष के साथ संबंध है। फिर एक दिन उसने अपनी पत्नी के फोन में प्रेमी के साथ चैट और कॉल रिकॉर्डिंग देखी। तब उसका शक यकीन में बदल गया। उसे सोमवार को उनकी मुलाकात की जानकारी पहले ही मिल चुकी थी। तभी वह गेस्ट हाउस पहुंचा और उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। वहां पर उस्थित लोगों ने घटना का वीडियो बनाया है जो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है और इस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे है।