इंदौर में दरोगा पर 'लाठीचार्ज' (सोर्स- सोशल मीडिया)
Indore SI Viral Video: मध्य प्रदेश के इंदौर में देर रात एक पुलिसकर्मी पर लाठीचार्ज हुआ। महिलाओं ने खजराना थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर को पकड़ लिया और न सिर्फ़ उसकी पिटाई की, बल्कि उसे नंगा करने की भी कोशिश की। गुस्साई महिलाओं ने उन्हें एक खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा। बाद में किसी तरह साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें बचाया।
बताया जा रहा है कि खजराना थाने में तैनात SI सुरेश बुनकर पर एक महिला के साथ अवैध संबंध है। गुरुवार तड़के जब वह उससे मिलने गया, तो उसे पकड़ लिया गया। घटना सुबह साढ़े तीन बजे की है। एसआई सुरेश बुनकर नशे की हालत में खजराना खेड़ी इलाके में अपनी कथित प्रेमिका के घर पहुंचा था।
आरोप है कि बुनकर से अवैध संबंध शुरू होने के बाद महिला ने अपने पति को घर से निकाल दिया था। फुटपाथ पर सोने को मजबूर पति को जब इसकी भनक लगी, तो वह भी मौके पर पहुंच गया। उसने बुनकर को उसकी पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया।
इसके बाद मोहल्ले के लोग तुरंत इकट्ठा हो गए। मोहल्ले की कई महिलाओं और बुनकर की प्रेमिका के पति ने उसे लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। फिर उसे एक खंभे से बांधकर लाठियों से पीटा। इस दौरान बुनकर की पैंट फाड़कर उसे नंगा करने की भी कोशिश की गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
महिलाओं ने SI को खंभे से बांध कर पीटा#IndoreNews #viralvideo #SI pic.twitter.com/G1LjIkjnTy
— NavBharat Live (@TheNavbharatliv) July 24, 2025
आक्रोशित महिलाओं का आरोप है कि बुनकर का न केवल उस महिला के साथ अवैध संबंध था, बल्कि इलाके की बहन-बेटियों पर भी उसकी बुरी नज़र थी। वह रोज़ नशे की हालत में मोहल्ले में आता था और गाली-गलौज करता था, धमकाता था और सिर्फ़ चड्ढी पहनकर घरों के बाहर खड़ा रहता था।
एसआई की पिटाई की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। साथी पुलिसकर्मियों ने किसी तरह बुनकर को छुड़ाया और अपने साथ ले गए। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बुनकर के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय पुलिस लोगों को धमका रही है। महिला को भी थाने बुलाकर शिकायत दर्ज कराने को कहा गया। इससे गुस्साए लोग सुबह-सुबह बड़ी संख्या में पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंच गए और एसआई बुनकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराकर सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे।
इस बीच, पुलिस ने बुनकर की पिटाई के मामले की जांच शुरू कर दी है। टीआई मनोज सेंधव के अनुसार, सुरेश बुनकर का एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। सुबह जब वह महिला के घर पहुंचा, तो महिला और उसके पति ने विरोध किया और यह अपराध किया। मामले की जाँच जारी है और उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: ‘पब्लिक सर्विस है, बनिए की..’, अफसरों पर बरसे योगी के मंत्री, वायरल हो गया VIDEO
महिला के पति ने मीडिया को बताया कि एसआई बुनकर और उसकी पत्नी के बीच दो साल से अवैध संबंध हैं। बुनकर ने उसे धमकाकर घर से निकाल दिया और अपनी पत्नी के साथ मिलकर उसे कई बार पुलिस से उठवा लिया। उसके साथ कई बार मारपीट की गई और अब हालात ऐसे हैं कि वह फुटपाथ पर रहने को मजबूर है।