वायरल वीडियो (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Lizards Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में हर रोज कोई न कोई नया वीडियो ट्रेंड करता है। कुछ वीडियो जहां यूजर्स को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देते हैं, तो वहीं कई क्लिप्स अपनी अजीबोगरीब या डरावनी वजह से लोगों को हैरान कर देते हैं। इसी बीच हाल ही में एक ऐसा ही वायरल वीडियो सामने आया है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। सिर्फ इतना ही नहीं, इस वीडियो को देखकर हर कोई दंग रह गया है।
दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती अपने घर की दीवार के पास टंगी चादर हटाती है। जैसे ही पर्दा हटता है, उसके पीछे से हजारों छिपकलियां एक-दूसरे के ऊपर चढ़ी हुई दिखाई देती हैं। यह नजारा इतना चौंकाने वाला है कि देखने वाले भी हैरान रह जाते हैं।
वीडियो देखने के बाद यूजर्स यही सोच रहे हैं कि आखिर कोई अपने घर में इतनी छिपकलियों को क्यों रखेगा। कई लोगों का मानना है कि यह लड़की न केवल उन्हें पालती है बल्कि अच्छे से ख्याल भी रखती है। यही वजह है कि उनकी संख्या इतनी ज्यादा हो गई होगी।
Ye Video Sirf Mahilao Ke Liye Hai 😂 pic.twitter.com/HOAYYTkSaR
— बाबा ट्विटर वाले (@Babaxwale) August 14, 2025
वीडियो के कैप्शन और लोगों की प्रतिक्रियाओं के आधार पर अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि यह वीडियो चीन का हो सकता है। दरअसल, चीन में सांपों और छिपकलियों की फार्मिंग आम है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, वहां गेको और मॉनिटर लिजर्ड जैसी प्रजातियों को बड़े पैमाने पर पाला जाता है। इन्हें पारंपरिक चीनी चिकित्सा में इम्यून बूस्टर और सूजन कम करने वाली दवाइयों के निर्माण में उपयोग किया जाता है।
ये भी पढ़ें- MP में बीजेपी विधायक ने फहराया उल्टा तिरंगा! हरा ऊपर केसरिया नीचे, वायरल हुए तो दी सफाई: VIDEO
यह वीडियो X प्लेटफॉर्म पर @Babaxwale नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इसे हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट सेक्शन में अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “इतनी खतरनाक छिपकलियां पालने की हिम्मत एक लड़की कर रही है, ये अपने आप में बड़ी बात है।”
दूसरे ने कमेंट किया, “अगर यह नजारा भारत में होता तो लोग विरोध कर देते और सोसाइटी से बाहर निकाल देते।” वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, “मुझे तो पहले पता ही नहीं था कि छिपकलियों की खेती भी होती है।”