
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट।(सोर्स - सोशल मीडिया)
Traffic Signal Jump : शहर की सड़कों पर रोज ऐसे कई नजारे देखने को मिल जाते हैं, जो बाद में सोशल मीडिया पर सबक बनकर उभरते हैं। ट्रैफिक नियम भले ही किताबों और बोर्ड पर लिखे हों, लेकिन जब तक लोग उन्हें नजरअंदाज करते रहते हैं, तब तक हादसे होते रहते हैं।
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो देखने में भले ही मजेदार लगे, लेकिन इसके पीछे छिपा संदेश काफी गंभीर है। वीडियो में एक व्यस्त चौराहा दिखाई देता है, जहां चारों तरफ गाड़ियों की आवाजाही और ट्रैफिक का शोर है। इसी दौरान एक बाइक सवार बिना रुके रेड लाइट तोड़कर आगे निकलने की कोशिश करता है।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाइक सवार को लगता है कि वह आसानी से ट्रैफिक सिग्नल पार कर लेगा और कोई उसे रोक नहीं पाएगा। लेकिन जैसे ही वह चौराहे के बीच पहुंचता है, दूसरी तरफ से आ रही एक बाइक, जो नियमों का पालन करते हुए आगे बढ़ रही होती है, उससे टकरा जाती है।
टक्कर इतनी अचानक होती है कि सिग्नल तोड़ने वाला बाइक सवार संतुलन खो बैठता है और सड़क पर गिर पड़ता है। कुछ पल के लिए वहां मौजूद लोग सन्न रह जाते हैं और आसपास का ट्रैफिक भी रुक सा जाता है।
ये खबर भी पढ़ें : खुले में AQI 200, N95 मास्क लगाते ही 37 पर आया, वायरल वीडियो ने दिखाया प्रदूषण का सच
इस पूरे हादसे को चौराहे पर ड्यूटी कर रहा एक पुलिसकर्मी देख रहा होता है। जैसे ही बाइक सवार सड़क पर गिरता है, पुलिसकर्मी जोर से बोलता है, “बहुत बढ़िया, बहुत अच्छा हुआ।” पुलिसकर्मी का यह रिएक्शन सुनकर वहां मौजूद लोग हैरान रह जाते हैं। आमतौर पर ऐसे हादसों पर पुलिस गंभीर नजर आती है, लेकिन इस बार उनका यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।
वीडियो को इंस्टाग्राम पर humratlami_official नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इसे ट्रैफिक नियमों की अहमियत बताने वाला सबक मान रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि अब यह बाइक सवार दोबारा कभी सिग्नल तोड़ने की गलती नहीं करेगा, वहीं कुछ यूजर्स ने पुलिसकर्मी के मजाक उड़ाने वाले रवैये पर सवाल भी उठाए हैं।






