
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स -सोशल मीडिया)
Air Pollution India : देश के कई हिस्सों में ठंड बढ़ने के साथ ही वायु प्रदूषण भी गंभीर होता जा रहा है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे बड़े शहरों में हवा में धुआं, धूल और जहरीले कण लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने N95 मास्क की अहमियत को बेहद आसान तरीके से समझा दिया है। यह वीडियो खासतौर पर उन लोगों के लिए आंख खोलने वाला साबित हो रहा है, जो अब भी प्रदूषण के बीच बिना मास्क घूमने को सामान्य मानते हैं।
वायरल वीडियो मुंबई के जुहू बीच इलाके का बताया जा रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति हाथ में एयर क्वालिटी मॉनिटर यानी AQI मीटर लेकर खड़ा दिखाई देता है। यह मशीन हवा में मौजूद गंदगी और जहरीले कणों को एक नंबर के रूप में दिखाती है, जिसे AQI कहा जाता है।
सबसे पहले वह व्यक्ति बिना किसी मास्क के हवा की जांच करता है, जिसमें AQI का स्तर 191 से 192 के बीच नजर आता है। वह समझाता है कि लगभग 200 AQI का मतलब है कि हवा काफी खराब है और इससे सेहत को नुकसान हो सकता है। इसके बाद वह एक N95 मास्क निकालता है और मशीन के उस हिस्से को पूरी तरह ढक देता है, जहां से मशीन हवा खींचती है।
ये खबर भी पढ़ें : हाईवे यू-टर्न पर भीषण हादसा: तेज रफ्तार कार ने स्कूटर को मारी टक्कर, वीडियो देख सहमे लोग
जैसे ही N95 मास्क मशीन पर लगाया जाता है, कुछ ही सेकेंड में AQI का आंकड़ा तेजी से गिरने लगता है। देखते ही देखते AQI 35 से 37 तक पहुंच जाता है, यानी हवा बेहद साफ दिखाई देने लगती है। इसके बाद जब वह व्यक्ति मास्क हटाता है, तो मशीन दोबारा खुली हवा में आती है और AQI फिर बढ़कर 200 के पार पहुंच जाता है। इस फर्क को देखकर लोग हैरान रह जाते हैं।
वीडियो इंस्टाग्राम पर Aneesh Bhasin नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि यह प्रयोग साफ दिखाता है कि N95 मास्क हवा में मौजूद जहरीले कणों को रोकने में काफी असरदार है और प्रदूषण के समय मास्क पहनना फेफड़ों की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है।






