
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Teacher Anger Viral Video : सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा। आमतौर पर क्लासरूम को पढ़ाई की जगह माना जाता है, लेकिन इस वीडियो में क्लास किसी एक्शन फिल्म का सेट लग रही है। वीडियो में दिखता है कि कॉलेज के कुछ छात्र पीछे की बेंचों पर मस्ती कर रहे हैं।
कोई मोबाइल से रील बना रहा है, कोई धक्का-मुक्की कर रहा है, जबकि टीचर बोर्ड पर पढ़ाने में व्यस्त है। शुरू-शुरू में टीचर छात्रों की मस्ती को नजरअंदाज कर देता है, लेकिन जैसे ही उसकी नजर पीछे बैठे छात्रों पर पड़ती है, अचानक उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। पलक झपकते ही पूरा माहौल शांत क्लास से एक्शन सीन में बदल जाता है।
टीचर गुस्से में सीधे पीछे की तरफ भागता है और उन छात्रों को पकड़-पकड़कर उठाने लगता है। वीडियो में साफ दिखता है कि टीचर एक छात्र को हवा में उठा कर बेंच पर पटक देता है, दूसरे को इतनी जोर से धक्का देता है कि वह सीधा जाकर दीवार से टकरा जाता है। किसी का कॉलर पकड़कर उसे खींचता है, किसी को बेंच से उठाकर नीचे गिरा देता है।
इस अचानक हुए हंगामे से क्लास में बैठे बाकी छात्र सहम जाते हैं और कुछ तो डर के मारे अपनी सीट पर चुपचाप बैठ जाते हैं। पूरा क्लासरूम कुछ ही सेकंड में पढ़ाई की जगह मारधाड़ और अफरा-तफरी का मैदान बन जाता है।
ये खबर भी पढ़ें : OYO होटल में पत्नी को रंगे हाथ पकड़कर पति ने किया हंगामा, सड़क पर मारपीट का वीडियो वायरल
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोगों ने टीचर के एक्शन को देखकर मजाक में लिखा कि यह टीचर नहीं बल्कि रजनीकांत का जुड़वां भाई है, जबकि कुछ यूजर्स का कहना है कि यह वीडियो पूरी तरह से स्क्रिप्टेड लगता है।
कई लोगों ने यह भी लिखा कि आखिरी बेंच पर बैठने वालों के साथ अक्सर ऐसा ही होता है। हालांकि वीडियो असली है या मज़ाक के लिए बनाया गया है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन इतना जरूर है कि इस क्लिप ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है और यूजर्स इसे बार-बार देखकर मजे ले रहे हैं।






