
पद्मश्री सुदर्शन पटनायक द्वारा रेत से बनाया सांता क्लॉज की तस्वीर। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Sand Art Apple Santa Claus : प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट और पद्मश्री सम्मानित सुदर्शन पटनायक ने इस क्रिसमस एक बार फिर भारत का नाम रोशन कर दिया है। ओडिशा के पुरी स्थित नीलाद्रि बीच पर उन्होंने रेत और सेब से दुनिया का सबसे बड़ा सांता क्लॉज बनाकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है।
इस खास सैंड आर्ट का नाम “World’s Biggest Apple and Sand Installation of Santa Claus” रखा गया है, जिसे वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बुक ऑफ इंडिया ने आधिकारिक रूप से मान्यता दी है। इस कलाकृति के जरिए सुदर्शन पटनायक ने क्रिसमस के मौके पर शांति और एकता का संदेश देने की कोशिश की है।
Merry Christmas! 🎄
Today, our Apple & Sand Santa Claus installation set a new world record, officially declared by the World Records Book of India!
Created at Niladri Beach, Puri using 1.5 tons of apples, it measures 60 ft × 45 ft × 22 ft, carrying the message of world peace. pic.twitter.com/iRbOwQJ8iY — Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) December 25, 2025
इस विशाल सैंड आर्ट को बनाने में करीब 1.5 टन सेब और बड़ी मात्रा में रेत का इस्तेमाल किया गया है। यह कलाकृति करीब 60 फीट लंबी, 45 फीट चौड़ी और 22 फीट ऊंची है, जो इसे अब तक का सबसे बड़ा एप्पल-सैंड इंस्टॉलेशन बनाती है।
जैसे ही यह सांता क्लॉज की आकृति सामने आई, नीलाद्रि बीच पर स्थानीय लोगों और पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग इस अनोखी कला के साथ तस्वीरें खिंचवाते और सुदर्शन पटनायक की रचनात्मकता की जमकर तारीफ करते नजर आए।
ये खबर भी पढ़ें : PM Modi के जाते ही ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ पर मची गमलों की लूट, लोगों ने जमकर चुराए पौधे, Video वायरल
सुदर्शन पटनायक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस सैंड आर्ट का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि यह कलाकृति दुनिया में शांति और भाईचारे का संदेश देती है। सुदर्शन पटनायक इससे पहले भी जलवायु परिवर्तन, मानवता और वैश्विक मुद्दों पर आधारित कई रिकॉर्ड तोड़ सैंड आर्ट बना चुके हैं।
सेब और रेत को एक साथ इस्तेमाल कर बनाई गई यह सांता क्लॉज की मूर्ति उनकी कला को और भी खास बनाती है। क्रिसमस के मौके पर यह सैंड आर्ट देशभर में चल रहे जश्न के बीच लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।






