
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Siberian Tiger vs Bengal Tiger Viral Video : सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो अक्सर हैरानी, डर और रोमांच का ऐसा मेल होते हैं कि लोग उन्हें बार-बार देखने पर मजबूर हो जाते हैं। कभी इंसानों के झगड़े चर्चा में आ जाते हैं तो कभी जानवरों से जुड़े ऐसे दृश्य सामने आते हैं, जो रोंगटे खड़े कर देते हैं। इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा ही खतरनाक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में एक बड़े से बाड़े के अंदर कई बंगाल टाइगर आराम करते और घूमते नजर आते हैं। शुरुआत में सब कुछ बिल्कुल सामान्य लगता है, मानो किसी जंगल या चिड़ियाघर का शांत नजारा हो। लेकिन कुछ ही पलों में माहौल पूरी तरह बदल जाता है, जब वहां दुनिया के सबसे विशाल टाइगर माने जाने वाले साइबेरियन टाइगर की एंट्री होती है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही साइबेरियन टाइगर बाड़े में कदम रखता है, वहां मौजूद बंगाल टाइगरों के हाव-भाव बदल जाते हैं। जो टाइगर कुछ सेकंड पहले तक निश्चिंत घूम रहे थे, वे अचानक इधर-उधर भागने लगते हैं। कोई एक कोने में जाकर रुक जाता है तो कोई पीछे हटता नजर आता है।
साइबेरियन टाइगर का विशाल शरीर, भारी चाल और आत्मविश्वास भरा अंदाज पूरे बाड़े पर उसकी दहशत दिखा देता है। यह दृश्य किसी नेशनल जियोग्राफिक या जंगल की डॉक्यूमेंट्री जैसा लगता है, जहां ताकतवर शिकारी की मौजूदगी ही बाकी जानवरों को असहज कर देती है।
ये खबर भी पढ़ें : गुल्ली-डंडा खेलते सचिन मीणा पर सीमा हैदर का मजेदार तंज, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वीडियो का सबसे चौंकाने वाला हिस्सा तब आता है, जब साइबेरियन टाइगर अचानक एक बंगाल टाइगर की ओर तेजी से दौड़ता है। खुद को बचाने के लिए बंगाल टाइगर जमीन पर लेट जाता है, मानो रहम की भीख मांग रहा हो। आमतौर पर बेहद खतरनाक माने जाने वाले बंगाल टाइगर का ऐसा रूप देखकर लोग हैरान रह जाते हैं।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर wild.blue.earth नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। कमेंट सेक्शन में यूजर्स लिख रहे हैं कि उन्होंने पहली बार बंगाल टाइगर को इतना डरा हुआ देखा है, जबकि कुछ का कहना है कि साइबेरियन टाइगर की ताकत सच में बाकी बड़ी बिल्लियों से अलग है।






