
वायरल वीडियो स्क्रीनशॉट (सोर्स - सोशल मीडिया)
Indian Family : अमेरिका के टेक्सास राज्य के सैन एंटोनियो शहर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने रिवर वॉक की बोट में बैठे कई यात्रियों पर पेपर स्प्रे कर दिया। इस बोट में एक भारतीय परिवार भी मौजूद था, जिनके साथ एक छोटा बच्चा भी था।
सोशल मीडिया पर वायरल फुटेज में दिखता है कि महिला पहले तेज आवाज में लोगों से झगड़ा करती है, फिर अचानक पेपर स्प्रे चलाना शुरू कर देती है। यह घटना 15 नवंबर की शाम बोट टूर के दौरान हुई।
रिपोर्ट के मुताबिक, बोट ऑपरेटर ने महिला से उसके फोन का वॉल्यूम कम करने को कहा था। इसी बात से नाराज़ होकर वह बोट से उतरी और फिर ऊपर पुल पर जाकर यात्रियों पर पेपर स्प्रे कर दिया।
View this post on Instagram
A post shared by AmericaNriLaFrustration – ANLF (@america_nri_la_frustration)
गवाहों ने पुलिस को बताया कि महिला बोट से उतरने के बाद भी गुस्से में चिल्लाती रही। वह पुल पर जाकर नीचे खड़ी बोट की ओर पेपर स्प्रे की धारा छोड़ने लगी, जिससे लगभग आठ लोग घायल हुए। इनमें भारतीय परिवार का छोटा बच्चा भी शामिल था, जो वीडियो में रोता और अपनी आंखें पोंछता दिखाई देता है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले कई NRI कम्यूनिटी के लोगों ने घटना पर नाराजगी जताई है। एक व्यक्ति, जिसने खुद को पीड़ित परिवार का दोस्त बताया, ने लिखा कि वे महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं। घटना के बाद बोट में मौजूद अन्य यात्रियों ने भी इस हरकत को बेहद खतरनाक बताया।
ये खबर भी पढ़ें : हल्दी की रस्म में हुआ हादसा – हाइड्रोजन गुब्बारों में धमाका, आग लगने से दूल्हा-दुल्हन झुलसे
पुलिस के मुताबिक, हमलावर महिला अभी तक फरार है और उसकी तलाश जारी है। पर्यटन स्थल पर हुई इस घटना ने लोगों को सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाने पर मजबूर कर दिया है। कई यात्रियों ने कहा कि वे सैन एंटोनियो घूमने आए थे, लेकिन ऐसी ‘लॉलेसनेस’ देखकर दंग रह गए।
स्थानीय पुलिस ने बताया कि यह हमला पूरी तरह से बिना उकसावे के लिए किया गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि कैसे छोटी-सी बहस खतरनाक हिंसा में बदल गई। फिलहाल पुलिस शिकायत दर्ज कर चुकी है और आगे की जांच कर रही है।






