Hydrogen Balloons Explode At Haldi Ceremony Video Viral
हल्दी की रस्म में हुआ हादसा: हाइड्रोजन गुब्बारों में धमाका, आग लगने से दूल्हा-दुल्हन झुलसे
wedding viral video हल्दी की एंट्री को खास बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए हाइड्रोजन गुब्बारे फटने से कपल बुरी तरह झुलस गया। कपल ने वीडियो शेयर कर बताया कि कैसे उनकी शादी में हादसा हुआ।
Hydrogen Balloons : बेंगलुरु में एक कपल की हल्दी रस्म के दौरान बड़ा हादसा हो गया, जब उनकी ग्रैंड एंट्री के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हाइड्रोजन गुब्बारे फट गए। इसका वीडियो कपल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और बताया कि कैसे एक ट्रेंडिंग आइडिया उनकी जिंदगी के सबसे खास दिन को खतरनाक मोड़ पर ले गया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन गुब्बारों के साथ एंट्री कर रहे थे, तभी रंग उड़ाने वाली गन अचानक ऊपर की तरफ चली और गर्मी के कारण गुब्बारों में धमाका हो गया।
कपल ने पोस्ट में लिखा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनकी हल्दी जैसे खुशी के मौके पर ऐसा हादसा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि यह एंट्री पहले से प्लान की गई थी—पहले हाइड्रोजन गुब्बारे उड़ने थे, फिर कलर गन्स चलनी थीं।
लेकिन अफरा-तफरी में किसी ने गलती से गन गुब्बारों की तरफ कर दी, जिससे धमाका हुआ। कपल ने कहा कि यह सिर्फ डराने वाला ही नहीं बल्कि दर्दनाक भी था। दुल्हन तन्या के चेहरे और पीठ पर जलन हुई, जबकि दूल्हे कुशाग्र के हाथ और पीठ झुलस गई। दोनों के बाल भी जल गए।
अस्पताल नजदीक होने से बाल-बाल बचे
कपल ने आगे बताया कि जिस दिन उन्हें अपने जीवन के सबसे सुंदर कपड़ों में चमकना था, उस दिन उन्हें चोटें छिपाने के लिए मेकअप करना पड़ा। उन्होंने बताया कि उन्हें अपने जले हुए बाल काटने पड़े और उन्हें रंगकर नुकसान छिपाना पड़ा।
तन्या और कुशाग्र ने बताया कि घटना के तुरंत बाद डॉक्टरों की मदद मिल जाने के कारण बड़ा हादसा टल गया। उन्होंने कहा कि परिवार में डॉक्टर होने और नजदीक अस्पताल मौजूद होने से उनका इलाज समय पर हो गया।
इस हादसे के बावजूद कपल ने अपनी शादी की रस्में नहीं रोकीं। उन्होंने कहा कि शो को आगे बढ़ना ही था, और वे अपनी वरमाला में वापस मुस्कुराए।
पोस्ट के अंत में कपल ने सभी को चेतावनी दी कि सोशल मीडिया के ट्रेंड्स के पीछे भागने से पहले सुरक्षा को प्राथमिकता दें। उन्होंने लिखा- “कोई भी वायरल आइडिया जान से बढ़कर नहीं है। हमारी इस घटना से लोग सीखें कि उत्सव में सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है।”
Hydrogen balloons explode at haldi ceremony video viral