
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Desi Grandma Dance : सोशल मीडिया पर डांस वीडियो की कोई कमी नहीं है। कभी भाभियों के ठुमके तो कभी युवाओं के जबरदस्त स्टेप्स लोगों का ध्यान खींचते हैं, लेकिन इस बार वायरल हुआ वीडियो कुछ अलग ही है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग दादी घर के महिला संगीत कार्यक्रम में जिस जोश और आत्मविश्वास के साथ डांस करती नजर आ रही हैं, उसने हर किसी का दिल जीत लिया है।
दादी की एनर्जी और एक्सप्रेशन देखकर लोग हैरान हैं और यही कह रहे हैं कि उम्र सिर्फ एक नंबर होती है। वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स जमकर दादी की तारीफ कर रहे हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दादी पारंपरिक माहौल में पूरे आत्मविश्वास के साथ डांस कर रही हैं। उनके डांस मूव्स इतने दमदार हैं कि आसपास खड़े लोग खुद को तालियां बजाने और झूमने से रोक नहीं पाते। दादी एक के बाद एक स्टेप्स करती हैं और हर मूव पर लोग ‘वाह’ कहते नजर आते हैं।
बताया जा रहा है कि यह दादी हरियाणा के रोहतक की रहने वाली हैं और इससे पहले भी उनके कई डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। हर बार की तरह इस बार भी दादी ने अपनी परफॉर्मेंस से लोगों को खूब एंटरटेन किया है।
ये खबर भी पढ़ें : ‘झुमका गिरा रे’ पर दादी का धमाकेदार डांस वायरल, उम्र को बताया सिर्फ एक नंबर; वीडियो वायरल
वीडियो में बच्चे, जवान और महिलाएं सभी दादी के डांस को पूरे दिल से एन्जॉय करते दिख रहे हैं। एक लड़की दादी के पीछे खड़े होकर उनकी ताल पर हवा में शॉल लहराती नजर आती है, जिससे साफ पता चलता है कि माहौल कितना मस्ती भरा है।
इंस्टाग्राम पर यह वीडियो लाखों बार देखा जा चुका है और यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं। किसी ने लिखा, “पुराने खिलाड़ी अब मैदान में उतर चुके हैं,” तो किसी ने कहा, “दादी जी ने तो गर्दा ही उड़ा दिया।” कई यूजर्स ने यह भी लिखा कि इतनी उम्र में इतनी एनर्जी वाकई किस्मत वालों को ही मिलती है।






