Railway Station With Sea View Sri Lanka Viral Video
समंदर किनारे रेलवे स्टेशन के इस नजारे का वीडियो वायरल; लोगों ने कहा- मंजिल से ज्यादा सफर खूबसूरत
Railway Station Sea View : रेलवे स्टेशन से समुद्र का नजारा दिखाता यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो साबित करता है कि मंज़िल से ज्यादा रास्ता और नजारा यादगार बन जाता है।
Sri Lanka Viral Video : रेलवे स्टेशन को आमतौर पर एक भावनात्मक जगह माना जाता है, जहां अपनों को विदा करने या उनके लौटने का इंतजार करते हुए यादगार पल बनते हैं। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो रेलवे स्टेशन को बिल्कुल नए नजरिए से दिखा रहा है।
यह स्टेशन इसलिए खास नहीं है कि यहां ट्रेनें आती-जाती हैं, बल्कि इसलिए कि यहां से दिखने वाला नजारा किसी पोस्टकार्ड से कम नहीं लगता। प्लेटफॉर्म से सीधे समुद्र का दृश्य दिखना लोगों को हैरान कर रहा है और यही वजह है कि वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इन दिनों वायरल हो रहा यह वीडियो एक ऐसे रेलवे स्टेशन का है, जहां ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़ी होती है, लेकिन यात्रियों की नजर ट्रेन पर नहीं टिकती। कैमरा जैसे ही घूमता है, सामने फैला नीला समुद्र दिखाई देता है, जिसकी लहरें प्लेटफॉर्म के बेहद करीब नजर आती हैं।
वीडियो देखकर ऐसा महसूस होता है मानो स्टेशन और समुद्र के बीच कोई दूरी ही नहीं है। यही वजह है कि लोग कमेंट कर रहे हैं कि यहां ट्रेन पकड़ने से ज्यादा जरूरी इस नजारे को निहारना है। कई यूजर्स ने लिखा कि अगर ऐसा स्टेशन रोज़ के सफर में मिले, तो ट्रेन छूटने का भी अफसोस न हो।
वीडियो को देखने के बाद सबसे ज्यादा पूछा जा रहा सवाल यही है कि आखिर यह खूबसूरत रेलवे स्टेशन कहां स्थित है। बता दें कि यह स्टेशन श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में मौजूद बम्बलपिटिया रेलवे स्टेशन (Bambalapitiya Railway Station) है। यह स्टेशन समुद्र तट के बेहद करीब बना हुआ है, जहां से प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर ही समंदर का अद्भुत नजारा देखा जा सकता है।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर ट्रैवल लवर्स खासा उत्साहित नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ट्रेन इंतजार कर लेगी, लेकिन ये व्यू नहीं करेगा।” वहीं दूसरे ने कहा, “इस मैजिक के लिए मैं ट्रेन छोड़ सकता हूं।” यह वीडियो न सिर्फ रेलवे स्टेशन की खूबसूरती दिखाता है, बल्कि यह भी साबित करता है कि कभी-कभी सफर की मंज़िल से ज्यादा रास्ता और नजारा यादगार बन जाता है।
Railway station with sea view sri lanka viral video