
(कांसेप्ट फोटो सौ. सोशल मीडिया)
लखीमपुर खीरी: इंटरनेट की दुनिया में कुछ भी संभव है और लोग इसे समझते हैं। लेकिन इसके बाद भी सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसी चीजें हो जाती हैं। जो हर किसी को हैरान कर देती हैं। मगर कभी-कभी ही मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, जिसे देखकर आप हंसे बिना नहीं रह पाते है।
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मामला चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसके बारे में जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। दरअसल उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में इन दिनों किसान भालू बने घूम रहे हैं। इसके पीछे की वजह है। वहां मंडराते बंदरों का आतंक बताया जा रहा है कि अपनी फसल को बंदरों से बचाने के लिए किसान भालू बनने को मजबूर हैं।
वायरल की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
जानवर तो क्या इंसान भी उल्टे पैर भागने को हुए मजबूर( कांसेप्ट फोटो सौ. सोशल मीडिया)
अब फसल बचाने की उनकी इस टेक्निक पर जहां कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग ये कहकर खूब मौज ले रहे हैं कि अगर गलती से बंदर की जगह इंसान ने इन्हें देख लिया तो हार्ट अटैक आना तय है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक शख्स की फोटो और भालू की तरह दिखने वाली एक ड्रेस पहनकर खेत में घूमता नजर आ रहा है, वो भी सिर्फ इसलिए ताकि बंदर फसल बर्बाद ना कर दें। बताया जा रहा है कि लखीमपुर खीरी जिले के किसान बंदरों के आतंक से परेशान हैं। वहां मंडराती बंदरों की टोली उनकी फसल खराब कर रही है। ऐसे में बचाव के लिए अब किसानों ने ये अनोखा तरीका आजमाया है, जिसकी इन दिनों खूब चर्चा हो रही है।






