संभल सीओ अनुज चौधरी (सोर्स- सोशल मीडिया)
संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में तैनात सीओ अनुज चौधरी अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में आ जाते हैं। पिछले साल 24 नवंबर को संभल में कोर्ट के आदेश पर मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद उन्होंने कहा था कि हम मरने के लिए पुलिस में भर्ती नहीं हुए हैं। हमारे भी परिवार और बच्चे हैं। इसके बाद भी होली-जुम्मा से जुड़े बयान पर खूब चर्चा हुई थी। अब उन्होंने ईद पर सेवइयां और होली पर गुझिया को लेकर बयान देकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
आपको बता दें कि इससे पहले संभल में रमजान को लेकर थाने में आयोजित शांति व्यवस्था की बैठक में भी उनका बयान आया था। इसमें सीओ अनुज चौधरी ने कहा था कि साल में 52 बार जुम्मा आता है और होली साल में एक बार आती है, रंगों से परहेज करने वाले घर से बाहर न निकलें। घर में ही नमाज अदा करें। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई जबरन रंग लगाता है तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ईद की सेवइयां पर सीओ अनुज चौधरी का बयान अब उनका एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि अगर मेरा बयान इतना गलत था तो आपने उसे हाईकोर्ट-सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्यों नहीं दी, आपको मुझे सजा देनी चाहिए थी। अगर ईद की सेवइयां खिलानी है तो गुझिया भी खानी पड़ेगी।
संभल CO अनुज चौधरी ने कहा –
“अगर मेरा व्यक्तव्य इतना गलत था तो उसे हाईकोर्ट–सुप्रीम कोर्ट में क्यों चैलेंज नहीं किया। मुझे सजा करवाते”
“आप यदि ईद की सेवइयां खिलाना चाहते हो तो आपको गुझिया भी खानी पड़ेगी” pic.twitter.com/Q4J1DH0GPX
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 26, 2025
दरअसल सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि मैं उस बात को फिर से नहीं दोहराना चाहता, अरे भाई मैंने क्या कह दिया। अगर मेरा बयान किसी व्यक्ति के लिए इतना गलत था तो आपने उसे हाईकोर्ट-सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्यों नहीं दी। अगर मेरा बयान इतना गलत था तो आपको मुझे सजा देनी चाहिए थी। मैंने दोनों धर्मों के लिए समान रूप से सब कुछ कहा। मेरा उद्देश्य है कि हम जहां भी रहें, शांति और व्यवस्था में कोई खलल न पड़े। आप सभी को आस्था के साथ रहना चाहिए।
सीओ अनुज चौधरी ने आगे कहा, अगर ईद की सेवइयां खिलानी है तो गुझिया भी खानी पड़ेगी। दोनों पक्षों को सेवइयां और गुझिया एक साथ खानी चाहिए। अगर यहां यह समस्या है कि एक पक्ष खाने के लिए तैयार है लेकिन दूसरा नहीं खा रहा है, तो यहां भाईचारा खत्म हो जाएगा। हम राजनीति नहीं कर रहे हैं और न ही हमारा राजनीति करने का कोई इरादा है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करेगा तो चाहे वह कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि आगामी त्योहारों को देखते हुए शांति समिति की बैठक की गई है। नवरात्रि का त्योहार है, ईद है, फिर महानवमी है। इसको लेकर बैठक की गई। कहा गया है कि सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी जानी चाहिए। वहीं डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि त्योहारों के दौरान अगर कोई गड़बड़ी करता है तो कोई रहम नहीं किया जाएगा। अब तक 1800 लोगों को पाबंद किया गया है।