
नॉर्थन लाइट्स वायरल वीडियो स्क्रीनशॉट (सोर्स - सोशल मीडिया)
NASA Northern Light Video : NASA के एक अंतरिक्ष यात्री ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से बनाया गया एक शानदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें उत्तरी अमेरिका के ऊपर नॉर्दर्न लाइट्स खूबसूरत नजारा दिख रहा है।
यह वीडियो अंतरिक्ष यात्री जॉनी किम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया। इसके कैप्शन में लिखा है- “नॉर्थ अमेरिका पर नॉर्दर्न लाइट्स , कैलगरी क्षेत्र में आग भी दिख रही है। 8 सितंबर 2025 का यह वीडियो स्पेस स्टेशन की खिड़की से रिकॉर्ड किया गया है, जिसमें सबसे पहले धरती की घुमावदार लाइन काले अंतरिक्ष के बीच चमकती दिख रही है।
वीडियो की शुरुआत में धरती पर फैले बादलों की मोटी परत नजर आती है, जो हवा की दिशा के साथ घूमती हुई दिखती है। कुछ ही सेकंड बाद कैमरा ऑरोरा की हल्की रोशनी को कैप्चर करता है, जो धीरे-धीरे तेज होती जाती है।
ये नॉर्दर्न लाइट्स हरे रंग की चमकदार पट्टियों के रूप में पृथ्वी के किनारों पर फैली दिखती है। जैसे-जैसे स्पेस स्टेश आगे बढ़ता है, ऑरोरा की रोशनी ऊपर की ओर लहरों की तरह उठती है।
अंतरिक्ष यात्री जॉनी किम ने बताया कि वीडियो में नीचे दिखाई देने वाली हल्की नारंगी चमक वास्तव में कैलगरी क्षेत्र में लगी जंगल की आग है। यह दृश्य इसलिए भी खास है क्योंकि यह एक ही फ्रेम में पृथ्वी की प्राकृतिक हलचल, बादलों की गति और अंतरिक्ष से दिखने वाली नॉर्दर्न लाइट्स—तीनों को दिखाता है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोग कमेंट्स में अपनी उत्सुकता और खुशी व्यक्त करने लगे। कई यूजर्स ने लिखा कि धरती को इस एंगल से देखना एक अनोखा अनुभव है, जिसे केवल अंतरिक्ष यात्री ही महसूस कर सकते हैं।
कैसे बनती हैं नॉर्दर्न लाइट्स
नॉर्दर्न लाइट्स या ऑरोरा बोरेलिस तब बनती हैं जब सूर्य की किरण पृथ्वी के ऊपरी वातावरण में मौजूद हवाओं से टकराती हैं। इससे ऊर्जा निकलती है, जो रोशनी के रूप में दिखाई देती है। आमतौर पर इन लाइट्स का रंग हरा होता है, लेकिन कई बार यह लाल, बैंगनी या नीले रंग में भी दिखती हैं।
स्पेस स्टेशन से बनाया गया यह वीडियो न सिर्फ प्रकृति की सुंदरता को दिखाता है, बल्कि यह भी बताता है कि हमारी धरती कितनी अद्भुत है, चाहे वह ऊपर से दिखने वाला प्रकाश का खेल हो या नीचे की प्राकृतिक हलचल।






