
चुनावी नतीजे छोड़ बांसुरी बजा रहे तेजू भैया...महुआ से मिली हार के बाद VIDEO वायरल
Mahua Elections Results: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना जारी है। सूबे की सियासत के कद्दावर नेता और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे चुनावी मैदान में हैं। लेकिन अब तक के रुझानों के अनुसार, उनके बड़े बेटे यानी तेज प्रताप यादव चुनाव हार रहे हैं। इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो बांसुरी बजाते नजर आ रहे हैं।
महुआ में अपनी हार से दुखी न होकर, तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी के व्यथित कार्यकर्त्ताओं को अपनी मधुर मुरली सुनाकर उनके अश्रु थाम दिए। तेज प्रताप यादव जैसे कोमल हृदय वाले व्यक्ति हज़ारों वर्षों में केवल एक बार ही धरती पर अवतरित होते हैं।#BiharElection2025 pic.twitter.com/TNhss5uhm2 — Indrajit (@Lotus_indrajit) November 14, 2025
महुआ सीट पर तेज प्रताप यादव और मुकेश रोशन के अलावा कई अन्य उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था। जिनमें लोजपा (रालोद) के संजय कुमार सिंह, राकांपा के अखिलेश ठाकुर, बसपा की रिमझिम देवी और एआईएमआईएम के अमित कुमार शामिल हैं। राजद के मुकेश कुमार रोशन ने 2020 में यह सीट जीती थी। 2015 में, तेज प्रताप ने राजद की ओर से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी।
तेज प्रताप को 25 मई को राजद से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था। एक दिन पहले, उन्होंने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर स्वीकार किया था कि वह एक महिला के साथ रिश्ते में थे। हालांकि, बाद में उन्होंने पोस्ट हटा दिया और दावा किया कि उनका अकाउंट हैक हो गया था।
यह भी पढ़ें: इधर सोते रहे लोग…उधर तेजू भैया ने काउंटिग सेंटर पर मार दिया छापा, VIDEO में देखें पूरा घटनाक्रम
लालू प्रसाद यादव ने भी तेज प्रताप को उनके गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार के लिए सार्वजनिक रूप से फटकार लगाई थी। निष्कासन के कुछ दिनों बाद, तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि उनके और उनके छोटे भाई तेजस्वी के बीच दरार पैदा करने की साजिश रची जा रही है।
बिहार में इस बार दो चरणों में विधानसभा चुनाव आयोजित किए गए थे। पहले चरण में 6 नवंबर को तो दूसरे फेज के लिए 11 नवंबर को मतदान हुआ था। दोनों ही चरणों में बंपर वोटिंग देखने को मिली है। जिसमें कुल 66.91 फीसदी मतदान हुआ है। इसमें 62.8 परसेंट पुरुषों तो 71.6 फीसदी महिलाओं ने वोट डाला है।






