वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Cat Returns Home : कभी-कभी जिंदगी ऐसी कहानियां लिख देती है, जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं लगतीं। ऐसी ही एक भावुक कहानी फ्रांस से सामने आई है, जहां एक पालतू बिल्ली Filou अपने मालिकों से बिछड़ने के पूरे पांच महीने बाद वापस अपने घर लौट आई। फ्रांस के ओलोंजाक शहर में रहने वाले पैट्रिक और एवलीन सायर अपनी बिल्ली Filou को परिवार का हिस्सा मानते थे।
अगस्त 2025 की शुरुआत में दोनों स्पेन के एब्रो डेल्टा घूमकर लौट रहे थे। रास्ते में कैटलोनिया इलाके के एक रेस्ट एरिया पर उन्होंने कॉफी के लिए गाड़ी रोकी, लेकिन यहीं एक छोटी सी गलती ने उनकी जिंदगी बदल दी।
ÉMOIGNAGE. “Comment a-t-il fait ? A-t-il longé l’autoroute ? Nous ne le saurons jamais”, Filou le chat parcourt 250 kilomètres pour retrouver ses propriétaires 👉 https://t.co/fFF7340I8P pic.twitter.com/FnQjIyz4II — Alain Caucheteux (@AlainCaucheteux) January 13, 2026
कॉफी लेने जाते समय उन्होंने गाड़ी की एक खिड़की हल्की सी खुली छोड़ दी। उन्हें लगा कि Filou हमेशा की तरह गाड़ी के अंदर ही कहीं सो रही होगी। इसी दौरान Filou चुपचाप बाहर निकल गई। पैट्रिक और एवलीन को इसका एहसास तक नहीं हुआ और वे आगे बढ़ते रहे। कई घंटे बाद जब वे फ्रांस के ऑड इलाके में लेक जुआरेस के पास रुके, तब उन्हें पता चला कि Filou गाड़ी में नहीं है।
अगले दिन दोनों वापस उसी रेस्ट एरिया पहुंचे, लोगों से पूछा, जानवरों की मदद करने वाली संस्थाओं से संपर्क किया और पुलिस में भी सूचना दी। कुछ दिनों बाद काली-सफेद बिल्ली दिखने की खबर मिली, जिससे उम्मीद जगी, लेकिन हर बार निराशा ही हाथ लगी।
ये खबर भी पढ़ें : अमरोहा की फिसलन भरी सड़क बनी हादसों की वजह, एक के बाद एक बाइक सवार गिरे; वीडियो वायरल
करीब पांच महीने बाद 9 जनवरी 2026 को किस्मत ने करवट ली। ओलोंजाक के पास होम्प्स गांव की एक महिला हेलेन को एक कमजोर और ठंड से कांपती बिल्ली मिली। उसने बिल्ली को डॉक्टर के पास पहुंचाया, जहां माइक्रोचिप स्कैन करने पर पता चला कि वह पैट्रिक और एवलीन की Filou है।
पुराने फोन नंबर बदल चुके थे, लेकिन पते के सहारे हेलेन ने उन्हें खोज निकाला। जब पैट्रिक ने Filou को फिर देखा, तो उनकी आंखें भर आईं। Filou कमजोर जरूर थी, लेकिन जिंदा और सुरक्षित थी। यह कहानी बताती है कि सच्चा प्यार रास्ते खुद ढूंढ लेता है और उम्मीद कभी नहीं छोड़नी चाहिए।