
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Bike Riders Falling : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क पर चलते बाइक सवार एक के बाद एक फिसलकर गिरते नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क बेहद चिकनी और फिसलन भरी है, वहीं हल्की बारिश भी हो रही है।
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “अमरोहा में स्पेस टेक्नोलॉजी वाली रोड देखिए,” जिसके बाद यह दावा किया जा रहा है कि वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले का है। वीडियो सामने आने के बाद लोग हैरान हैं कि आखिर सड़क इतनी खतरनाक कैसे हो सकती है।
अमरोहा में स्पेस टेक्नॉलॉजी वाली रोड देखिए pic.twitter.com/zGnHxOOZQf — Luffy (@luffyspeaking) January 23, 2026
वायरल वीडियो के मुताबिक यह सड़क अमरोहा के धनौरा क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां पास में एक चीनी मिल मौजूद है। बताया जा रहा है कि चीनी मिल तक गन्ना ले जाने के दौरान सड़क पर गन्ने की बड़ी मात्रा गिर जाती है। जब वाहनों के पहिए गन्ने के ऊपर से गुजरते हैं, तो उसका रस सड़क पर फैल जाता है।
यही रस बारिश के समय सड़क को और ज्यादा फिसलन भरा बना देता है। खासतौर पर दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह स्थिति बेहद खतरनाक हो जाती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक सवार जैसे ही उस हिस्से से गुजरते हैं, उनका संतुलन बिगड़ जाता है और वे सड़क पर गिर पड़ते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : सीटबेल्ट बोलना पड़ा भारी, कैब ड्राइवर से बहस के बाद महिला ने छोड़ी राइड; वीडियो वायरल
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर सड़क सुरक्षा को लेकर तीखी बहस छिड़ गई है। कई यूजर्स ने प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं, तो वहीं कुछ लोगों का गुस्सा वीडियो बनाने वालों पर भी फूटा है। एक यूजर ने लिखा कि यह बेहद गैरजिम्मेदाराना हरकत है कि कोई लोगों की मदद करने के बजाय सिर्फ उनके गिरने का वीडियो बना रहा है।
एक अन्य यूजर ने कहा कि वहां खड़े लोगों को बाइक सवारों को पहले ही चेतावनी देनी चाहिए थी, चिल्लाकर रोकना चाहिए था और स्पीड ब्रेकर या चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग करनी चाहिए थी। यह वीडियो एक बार फिर दिखाता है कि छोटी लापरवाही कैसे बड़े हादसों की वजह बन सकती है।






