
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Indian Man Kindness : नए साल के मौके पर जहां ज्यादातर लोग जश्न और पार्टी में व्यस्त रहते हैं, वहीं एक भारतीय शख्स ने इंसानियत की ऐसी मिसाल पेश की, जिसने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया। यह घटना अमेरिका की है, जहां एक भारतीय मूल के कंटेंट क्रिएटर ने सड़क पर रह रहे एक बेघर अमेरिकी कपल की मदद की।
युवक ने पहले उन्हें पीने का पानी दिया और फिर खाने का इंतजाम किया। इस पूरे पल को उन्होंने वीडियो में रिकॉर्ड कर इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
इंस्टाग्राम पर Noah नाम के कंटेंट क्रिएटर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि वह इस दृश्य को देखकर रो पड़े थे। उन्होंने लिखा, “मैं सोचने लगा कि कोई इंसान बिना पानी कितनी देर जिंदा रह सकता है? न्यू ईयर के दिन मुझे यह कपल मिला, जिनके पास पानी तक नहीं था। सबसे पहले मैंने उन्हें पानी दिया और फिर उनके लिए खाना लेकर आया।
मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि उनकी मदद कर सका।” वीडियो में दिखता है कि Noah सड़क किनारे बैठे कपल के पास जाता है। दोनों उसे देखकर मुस्कुराते हैं और हाथ हिलाकर अभिवादन करते हैं। Noah पहले उन्हें पानी की बोतलें देता है और पूछता है कि क्या उन्हें कुछ और चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें : कोहरे में फॉग लाइट नहीं थी, बोनट पर बैठा दोस्त बना रास्ता दिखाने वाला, वीडियो वायरल
इसके बाद वह उनसे खाने के बारे में पूछता है। इस पर कपल में से पुरुष बेहद सादगी से कहता है, “अगर कुछ सस्ता मिल जाए, जैसे मैकडॉनल्ड्स।” Noah उनकी बात सुनकर तुरंत वहां से जाता है और फास्ट फूड आउटलेट से खाना लेकर लौटता है। वीडियो के अंत में वह पल आता है, जिसने लाखों लोगों को भावुक कर दिया। खाना मिलने के बाद वह व्यक्ति Noah की तरफ देखकर कहता है, “God bless you।” यही एक लाइन इस वीडियो की आत्मा बन गई।
वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तारीफों की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा, “भगवान सच में आपको आशीर्वाद दे, आप बहुत अच्छे इंसान हैं।” दूसरे ने कहा, “हम नहीं जानते कि लोग किन हालात से गुजर रहे होते हैं, थोड़ी सी दया बहुत बड़ा फर्क ला सकती है।” कई यूजर्स ने इसे नए साल की सबसे खूबसूरत शुरुआत बताया और कहा कि असली जश्न दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाने में है।






