
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Umrah Viral Video : कहा जाता है कि भारत सिर्फ एक देश नहीं, बल्कि एक सोच है, जहां अलग-अलग धर्म, आस्था और पहचान के लोग मिल-जुलकर रहते हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जो इस सोच को तोड़ने की कोशिश करते हैं और नफरत या भेदभाव की तस्वीर दिखाते हैं।
लेकिन इन्हीं सबके बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने भारत की असली पहचान को फिर से उजागर कर दिया है। यह वीडियो इंसानियत, दोस्ती और आपसी सम्मान की एक खूबसूरत मिसाल पेश करता है। वायरल हो रहा यह वीडियो एक मुस्लिम महिला से जुड़ा है, जो उमरा की पवित्र यात्रा पूरी कर वापस लौटती है।
उमरा इस्लाम धर्म की एक धार्मिक यात्रा होती है, जिसमें मक्का जाकर काबा शरीफ का तवाफ और इबादत की जाती है। उमरा से लौटने के बाद यह महिला अपनी हिंदू दोस्त से मिलने जाती है, लेकिन उसे अंदाजा भी नहीं होता कि उसका स्वागत इतने खास तरीके से किया जाएगा।
वीडियो में दिखता है कि घर के बाहर बैंड-बाजे बज रहे होते हैं और उसकी दोस्त हाथ में आरती की थाली लिए इंतजार कर रही होती है। जैसे ही महिला गाड़ी से उतरती है, दोनों सबसे पहले एक-दूसरे को गले लगाती हैं। इसके बाद हिंदू दोस्त पूरे सम्मान के साथ आरती करती है, फूल बरसाती है और लोटे से पानी उतारती है। आरती के बाद मिठाई खिलाकर दोनों एक-दूसरे का मुंह मीठा कराती हैं।
ये खबर भी पढ़ें : 17 साल पुराना कार्टून बना बड़ी भविष्यवाणी? वेनेजुएला हमले के बाद फिर वायरल हुआ ‘Crimes in Progress’
इतना ही नहीं, इसी दौरान घर के अंदर से मां बाहर आती हैं और कुछ रुपये महिला के ऊपर से उतारती हैं, जैसे परिवार के किसी सदस्य का स्वागत किया जाता है। पूरा माहौल भावनाओं से भरा नजर आता है। चेहरे पर मुस्कान, आंखों में अपनापन और हर हरकत में प्यार साफ झलकता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
लोग इसे देखकर भावुक हो रहे हैं। किसी ने लिखा कि ऐसी दोस्ती पर गर्व होना चाहिए, तो किसी ने कहा कि यह वीडियो बिना बोले बहुत बड़ा संदेश देता है। कई यूजर्स का मानना है कि यह भारत की उस असली तस्वीर को दिखाता है, जहां धर्म से ऊपर दोस्ती और नफरत से ऊपर इंसानियत होती है।






