
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Wedding Funny Vachan : सोशल मीडिया पर शादियों से जुड़े फनी और दिल छू लेने वाले वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हुआ है, उसने लोगों को जोर-जोर से हंसने पर मजबूर कर दिया। इंस्टाग्राम पर @shaadibts नाम के अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो में फेरों से पहले मंडप में एक बेहद मजेदार स्थिति बन जाती है।
शादी के इस पवित्र और भावुक पल में अचानक ऐसी हंसी छूट पड़ती है कि दूल्हा-दुल्हन से लेकर वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगते हैं। वीडियो देखकर लोग भी यही सोच रहे हैं कि शादी में ऐसा मजेदार मोड़ पहले कभी नहीं देखा होगा।
वायरल क्लिप में दिखता है कि दूल्हा-दुल्हन मंडप में बैठे हैं और दुल्हन के हाथ में वचनों की एक पर्ची है। जैसे ही दुल्हन पढ़ती है- “हम दोनों मिलकर राष्ट्र के लिए उत्तम, गुणी, स्वस्थ एवं समृद्ध परिवार का निर्माण करेंगे,” तुरंत कैमरा दूल्हे की ओर घूमता है। दूल्हा वचन का अर्थ समझ नहीं पाता और पूछ बैठता है- “अरे यह क्या है?”
दुल्हन बिना झिझक और बिल्कुल सहजता से जवाब देती है- “इसका मतलब बच्चे पैदा करेंगे।” बस, इतना सुनते ही मंडप में मौजूद हर कोई हंसने लगता है। दूल्हे की मासूमियत और दुल्हन की खुलकर बात कहने वाली स्टाइल ने इस वीडियो को और भी मजेदार बना दिया। यही कारण है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
ये खबर भी पढ़ें : इंडिगो फ्लाइट लेट हुई तो पैसेंजर्स ने एयरपोर्ट पर कर दिया गरबा, स्टाफ भी हुआ शामिल; वीडियो वायरल
वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी कम दिलचस्प नहीं हैं। एक यूजर ने पूछा- “ये रियल शादी है या रील?” वहीं दूसरे यूजर ने दूल्हे की मासूमियत पर लिखा- “समझ ही नहीं पाया बेचारा!” एक और यूजर ने मजाक में भाषा पर तंज कसते हुए कहा- “हिंदी आती नहीं, और राष्ट्र के लिए उत्तम परिवार बनाएंगे!”
कुछ यूजर्स दुल्हन की तारीफ करते हुए बोले- “सही समझाया, प्रैक्टिकल लड़की है।” कई लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए- “मेरी बुआ होती तो बेहोश हो जाती,” “ये तो मुस्कुराओ वाली दीदी है,” और “भाई को समझदार लाइफ पार्टनर मिल गई।” कुल मिलाकर, इस वीडियो ने लोगों को खूब हंसाया और शादी वाले माहौल में एक फनी ट्विस्ट जोड़ दिया।






