
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
LPG Cylinder Blast : दिल्ली के शाहदरा इलाके से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें मार्केट में खड़े एक ठेले वाले का LPG सिलेंडर अचानक आग पकड़ लेता है। कहा जाता है कि गैस सिलेंडर बदलते समय जरा-सी लापरवाही भी बड़ा हादसा कर सकती है, और इस घटना ने यह बात एक बार फिर साबित कर दी। जैसे ही ठेले वाला सिलेंडर बदल रहा था, अचानक उसमें आग भड़क उठी।
शुरुआत में दुकानदार ने आग को काबू करने की कोशिश की, लेकिन देखते ही देखते लपटें तेज होती चली गईं और पूरी मार्केट में अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। कुछ ही सेकंड में आग का रूप इतना डरावना हो गया कि वहां मौजूद लोग भी दहशत में आ गए।
दिल्ली के शाहदरा इलाके से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें समोसे के ठेले पर रखे सिलेंडर में अचानक आग लगती दिख रही है। वीडियो में मौके पर अफरा-तफरी नजर आती है। pic.twitter.com/vSZhq65N4Z — Abhishek Tiwari (@abhishe_tiwary) December 11, 2025
आग कुछ ही मिनटों में आसपास खड़ी गाड़ियों और दुकानों की ओर फैलने लगी। वीडियो में दिखता है कि अचानक उठी तेज लपटें गाड़ियों और ठेलों को चपेट में ले लेती हैं। कई लोग दूर से खड़े होकर इस घटना को भय के साथ देखते नजर आते हैं, जबकि कुछ लोग अपनी दुकानें और सामान बचाने की कोशिश करते हैं।
बताया जा रहा है कि यह घटना 6 दिसंबर की शाम करीब साढ़े 4 बजे हुई। इस दौरान दो लोग हल्के तौर पर झुलस गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। मार्केट का माहौल कुछ देर तक तनावपूर्ण रहा, और लोग अंदाजा लगाने की कोशिश करते रहे कि आग कैसे लगी और हालात कैसे बिगड़ गए।
ये खबर भी पढ़ें : बंदरों के आतंक से परेशान किसानों ने निकाला अनोखा जुगाड़, भालू की ड्रेस पहनकर बचा रहे फसलें
घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और तुरंत आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन वीडियो में दिख रही लपटें और अचानक हुई भगदड़ लोगों को डरा देने के लिए काफी थीं।
CCTV फुटेज में देखा गया कि आग लगते ही लोग भागते नजर आते हैं, जबकि आग बुझने के बाद भीड़ वापस वहां पहुंचकर नुकसान का जायजा लेती दिखाई देती है। करीब चार मिनट लंबा यह वीडियो X और Instagram पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग LPG सिलेंडर के उपयोग को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।






