Bijnor Farmers Bear Costume To Stop Monkeys Save Crops
बंदरों के आतंक से परेशान किसानों ने निकाला अनोखा जुगाड़, भालू की ड्रेस पहनकर बचा रहे फसलें
Monkey Menace Bear Costume बिजनौर में बंदरों के आतंक से परेशान किसानों ने पैसे जुटाकर भालू की ड्रेस बनवाई, जिसे पहनकर वे फसलें बचा रहे हैं और बंदर भाग जाते हैं।
Farmer Innovation : बिजनौर के कई इलाकों में किसान पिछले कई महीनों से बंदरों के बढ़ते आतंक से परेशान थे। खेतों में जैसे ही फसलें पकने लगतीं, बंदरों के झुंड धावा बोल देते और बड़ी मात्रा में फसलें बर्बाद कर जाते। किसानों की मेहनत पर पानी फिरने लगा था और कई परिवारों की आर्थिक स्थिति तक बिगड़ने लगी थी।
बार-बार शिकायतों के बावजूद कोई स्थायी समाधान नहीं मिल पा रहा था। ऐसे में किसानों ने खुद ही मिलकर एक तरीका खोजने का फैसला किया। यह तरीका न सिर्फ अनोखा है बल्कि बेहद कारगर भी साबित हो रहा है।
किसानों ने आपस में बैठकर विचार-विमर्श किया और सभी ने मिलकर थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा किया। जमा हुई राशि से उन्होंने एक बेहद डरावनी और आकार में बड़ी भालू की ड्रेस तैयार करवाई। खास बात यह है कि यह ड्रेस इतनी असली दिखती है कि दूर से देखने पर किसी को भी यह भ्रम हो सकता है कि खेतों में कोई असली भालू घूम रहा है।
किसान अब बारी-बारी से इस ड्रेस को पहनकर खेतों के आसपास गश्त लगाते हैं। जैसे ही बंदर इस ड्रेस को देखते हैं, वे तुरंत डरकर भाग जाते हैं और दोबारा खेतों के पास आने की हिम्मत नहीं जुटा पाते। किसानों के अनुसार, यह तरीका किसी भी अन्य उपाय की तुलना में ज्यादा प्रभावी साबित हुआ है।
स्थानीय किसानों का कहना है कि भालू की यह ड्रेस उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। पहले बंदरों के कारण उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता था, लेकिन अब फसलें सुरक्षित हैं। “जब से हम भालू वाली ड्रेस पहनकर खेतों में घूम रहे हैं, बंदर इधर आने की भी कोशिश नहीं करते।
हमारी फसलें अब सुरक्षित हैं और हमें काफी राहत मिली है,” एक किसान ने खुशी जाहिर करते हुए कहा। सोशल मीडिया पर भी इस जुगाड़ की खूब चर्चा हो रही है और लोग किसानों की इस अनोखी सोच की सराहना कर रहे हैं। यह तरीका दिखाता है कि जरूरत पड़ने पर देसी जुगाड़ भी बड़े-बड़े संकटों का हल बन सकते हैं।
Bijnor farmers bear costume to stop monkeys save crops