
सोशल मीडिया पर शेयर की गईं तस्वीरों का कोलाज।
Air Pollution NCR : पूरे उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इसके साथ ही घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। खासकर दिल्ली-एनसीआर में हालात और भी गंभीर हैं, क्योंकि यहां कोहरे के साथ प्रदूषण भी शामिल हो जाता है।
सर्दियों के मौसम में जब स्मॉग और कोहरा मिल जाते हैं, तो दृश्यता बेहद कम हो जाती है। ऐसे में एनसीआर में रहने वाले लोग उन दिनों को याद कर रहे हैं, जब हवा साफ हुआ करती थी और बालकनी से बाहर का नजारा साफ दिखाई देता था। इसी भावना को दिखाती एक पोस्ट इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है।
रेडिट पर कोहरे के दौरान शेयर की गई बालकनी की तस्वीर।
यह पोस्ट रेडिट के r/gurgaon पेज पर एक यूजर ने “Fog vs No Fog” टाइटल के साथ शेयर की है। यूजर ने लिखा, “जमीन तक दिखाई नहीं दे रही, सड़क पर सावधान रहें दोस्तों।” इस टेक्स्ट के साथ दो तस्वीरें पोस्ट की गई हैं। पहली तस्वीर में सिर्फ सामने की
बालकनी दिखाई देती है, जिस पर ग्रिल लगी है और कुछ कपड़े टंगे हुए हैं। घने कोहरे की वजह से सामने का कोई भी नजारा नजर नहीं आता। तस्वीर देखकर साफ समझ आता है कि कोहरा और प्रदूषण मिलकर किस तरह लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित कर रहे हैं।
कोहरे के बिना बालकनी से दिख रहा खूबसूरत नजारा।
वहीं दूसरी तस्वीर में, जिसे यूजर @zeusakash ने शेयर किया है, बिना कोहरे के वही बालकनी व्यू नजर आता है। इस फोटो में बाहर का दृश्य साफ दिखाई देता है और हाई-राइज अपार्टमेंट से दिखने वाला नजारा काफी खूबसूरत लगता है। रेडिट पर इस पोस्ट को अब तक ढाई सौ से ज्यादा अपवोट्स और कई कमेंट्स मिल चुके हैं।
ये खबर भी पढ़ें : ‘पूकी पापा’ बने सोशल मीडिया स्टार: पापा-बेटी की मजेदार नोकझोंक वाला वीडियो वायरल
दिलचस्प बात यह है कि यूजर ने जानबूझकर अपनी पोस्ट में Fog की जगह Frog लिख दिया था। इसी को लेकर कमेंट सेक्शन में मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग दूसरी तस्वीर को मजाक में AI जनरेटेड बता रहे हैं, तो कुछ यूजर्स सोसाइटी और लोकेशन के बारे में सवाल पूछ रहे हैं। कुल मिलाकर यह वायरल पोस्ट दिल्ली-एनसीआर में कोहरे और प्रदूषण की सच्चाई को हल्के-फुल्के अंदाज में सामने रख रही है।






