
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Pookie Papa Video : पापा और बेटी का रिश्ता हमेशा खास होता है। इस रिश्ते में प्यार, भरोसा और दोस्ती सब कुछ शामिल होता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इसी मजबूत बॉन्ड को मजेदार अंदाज में दिखा रहा है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर कंटेंट क्रिएटर ऋषिता मिश्रा ने अपने पापा के साथ बनाया है, जिसमें दोनों की नोकझोंक और हंसी-मजाक लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
वीडियो की शुरुआत में ऋषिता कहती हैं कि “हम सुबह 4 बजे उठ जाते हैं”, इस पर पीछे खड़े पापा तुरंत हाथ हिलाकर ‘ना’ कहते हैं और जोर-जोर से हंसने लगते हैं। यही पल वीडियो को खास बना देता है।
इसके बाद ऋषिता आगे कहती हैं कि वे सुबह उठकर पापा-मम्मी के पैर छूते हैं। इस पर पापा फिर से हंसते हुए कहते हैं कि “एकदम झूठ।” पापा का ये देसी और मजाकिया रिएक्शन लोगों को खूब गुदगुदा रहा है।
पूरे वीडियो में पापा-बेटी के बीच का खुलापन और मस्ती साफ नजर आती है। यह वीडियो देखने के बाद चेहरे पर अपने आप मुस्कान आ जाती है। यूजर्स भी कह रहे हैं कि ऐसे वीडियो तनाव भरे दिन में भी अच्छी फीलिंग दे जाते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : मोदी-ट्रंप से जिनपिंग-जेलेंस्की तक…पुतिन ने सांता बनकर बांटे तोहफे, VIDEO में देखिए किसे क्या दिया
ऋषिता मिश्रा अक्सर अपने पापा के साथ इस तरह के फनी वीडियो शेयर करती रहती हैं और उनके कई वीडियो पर मिलियन में व्यूज आ चुके हैं। एक अन्य वीडियो में पापा मजाक में कहते हैं, “हमसे और मेरी बिटिया से काम न कराया करो, हम लोग हंसी-मजाक करते हैं।”
सोशल मीडिया पर लोग पापा के इस क्यूट अंदाज को खूब पसंद कर रहे हैं। कमेंट सेक्शन में यूजर्स उन्हें प्यार से ‘पूकी पापा’ बुला रहे हैं। कुछ लोग तो मजाक में पापा को “उधार देने” तक की बात कर रहे हैं। कुल मिलाकर यह वीडियो पापा-बेटी के रिश्ते की उस सादगी और खुशी को दिखाता है, जिसे देखकर हर कोई खुद से जुड़ा महसूस करता है।






