(कांसेप्ट फोटो सौ. सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : हमारे साथ कभी-कभी कुछ ऐसा दिखाई देता है जिसकी आपको उम्मीद नहीं होती। ऐसी ही एक घटना भारतीय रेलवे में बहुत भीड़भाड़ वाली ट्रेनें देखी गई है। जिसे देख लोगो की हसीं नहीं रुक रही है। आपने भारतीय रेलवे में बहुत भीड़भाड़ वाली ट्रेनें देखी होंगी। आपने हाल ही में भीड़ और अपनी सीटों के लिए कतार में खड़े लोगों के वीडियो देखे होंगे।
इससे अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ऐसा ही एक और वीडियो इस समय इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। इस वीडियो में एक कुली एक ऐसी तरकीब खोजता है जो यात्रियों को भीड़ भरी ट्रेन में चढ़ने के लिए मजबूर करती है जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे।
Coolie No. 1️⃣ 😲👏🫡 pic.twitter.com/iPKytdonAE
— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) November 16, 2024
वायरल से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इस वायरल वीडियो में एक कुली लोगों को ट्रेन की खिड़की से अंदर जाने देता दिख रहा है। कुली चाहे पुरुष हो या महिला सभी को खिड़की से अंदर जाने देता है। जब आप उसे ऐसा करते हुए देखते हैं। तो आप अपनी हंसी नहीं रोक पाते, लेकिन वो इतना गंभीर है कि जैसे ये उसका रोज का काम हो। इस वीडियो में एक कुली को यात्रियों को एक-एक करके उठाते हुए और आपातकालीन खिड़की के माध्यम से ट्रेन में डालता हुए दिखाया गया है। वो आसानी से हर एक यात्री को उठाता है, और उन्हें ट्रेन के अंदर खिड़की से ही धकेलता है। उनका सामान भी अंदर फेंक देता है। बतो द्ं कि वीडियो में स्टेशन और ट्रेन नंबर का पता नहीं चल सका है। लेकिन ये नज़ारा लोगों को किसी अजूबे से कम नहीं लग रहा है।