
बिहार में सामने आया अजीब स्कैम (कॉन्सेप्ट फोटो- सोशल मीडिया)
Bihar Pregnant Job Service Scam: बिहार में एक ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसने इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा दिया है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि पुरुषों को सिर्फ बच्चे पैदा करने के लिए 10 लाख रुपये का ऑफर दिया जा रहा था। इसे सुनकर हर कोई हैरान है और सोच रहा है कि क्या वाकई ऐसा हो सकता है। लेकिन जब पुलिस ने इस मामले की गहराई से जांच की तो एक ऐसा सच सामने आया जिसने सभी के होश उड़ा दिए।
इस पूरे फसाद की जड़ ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब सर्विस नाम का एक फर्जी ऑनलाइन नेटवर्क है। सोशल मीडिया पर चल रहे विज्ञापनों में पुरुषों को लालच दिया गया कि अगर वे ऐसी महिलाओं को गर्भवती करते हैं जिन्हें संतान नहीं हो रही, तो उन्हें लाखों रुपये मिलेंगे। साथ ही फ्री यौन संबंध और सस्ते लोन का भी झांसा दिया गया। यहां तक कहा गया कि काम नहीं बनने पर भी आधी रकम तो पक्का मिलेगी। इस लालच में कई लोग फंसते चले गए।
ठगी का तरीका बेहद शातिर था। खबर के मुताबिक जैसे ही कोई व्यक्ति इस ऑफर में दिलचस्पी दिखाता, उससे रजिस्ट्रेशन फीस, होटल बुकिंग या मेडिकल चार्ज के नाम पर पैसे जमा करने को कहा जाता था। इसके अलावा आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे जरूरी दस्तावेज और सेल्फी भी ले ली जाती थी। पैसे और कागज मिलते ही आरोपी संपर्क तोड़ देते और सामने वाला हाथ मलता रह जाता। यह सिर्फ पैसों की ठगी नहीं थी, बल्कि लोगों की मजबूरी और लालच का फायदा उठाने वाला एक गंदा खेल था।
यह भी पढ़ें: ‘सांसद हूं, धक्का मारोगे?’ दिल्ली बॉर्डर पर भिड़ गए चंद्रशेखर आजाद, मेरठ जाने के लिए तोड़ी बैरिकेडिंग
नवादा साइबर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए इस गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने रंजन कुमार नाम के एक स्थानीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और नेटवर्क से जुड़े होने के शक में एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया है। इनके पास से कई मोबाइल और सिम कार्ड बरामद हुए हैं। सोशल मीडिया पर लोग इसे बीमार सोच बता रहे हैं। सच तो यह है कि शर्म के मारे कई पीड़ित सामने ही नहीं आए, जिससे इन ठगों का हौसला बढ़ता गया। पुलिस अब जांच कर रही है कि कितने लोग इसका शिकार हुए हैं।






