
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Drunk Driving Viral Video : बेंगलुरु की सड़कों पर गुरुवार देर रात एक ऐसा खौफनाक मंजर देखने को मिला, जिसने वहां मौजूद लोगों की कुछ सेकंड के लिए सांसें रोक दीं। इंदिरानगर की 100-फुट रोड, जो देर रात तक रेस्टोरेंट और होटलों के कारण गुलजार रहती है, अचानक चीख-पुकार और अफरातफरी से भर गई।
📍Indiranagar, Bengaluru KA:
Drunk driver lost control on 100 Feet Road, jumped the divider & crashed into a restaurant.
CCTV shows car missing pedestrians by inches.
Police seized car, driver detained & confirm drunk driving. tragedy narrowly avoided. pic.twitter.com/QVsSdh2DSX — Deadly Kalesh (@Deadlykalesh) January 10, 2026
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि होटल के बाहर कुछ लोग खड़े होकर आपस में बातचीत कर रहे होते हैं। तभी सड़क की दूसरी ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक कार अचानक नियंत्रण खो देती है। कार डिवाइडर तोड़ते हुए सीधे होटल की ओर बढ़ती है और वहां खड़े लोगों की तरफ जा घुसती है।
गनीमत यह रही कि लोगों को आखिरी पल में कार की आहट मिल जाती है और वे कुछ सेकंड पहले ही वहां से हट जाते हैं। अगर जरा सी भी देरी होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था और कई लोगों की जान जा सकती थी।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा गुरुवार रात बेंगलुरु के इंदिरानगर इलाके में स्थित 100-फुट रोड पर हुआ। बताया जा रहा है कि कार चालक नशे की हालत में था और लगभग 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहा था। मोड़ पर पहुंचते ही वह वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और कार डिवाइडर पार कर सड़क किनारे स्थित होटल से जा टकराई।
ये खबर भी पढ़ें : मुंबई लोकल में 10 साल बाद सख्त टीचर से हुई अचानक मुलाकात, वीडियो देख इमोशनल हुए लोग
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे का सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद लोग हैरान भी हैं और गुस्से में भी।
सोशल मीडिया यूजर्स लगातार सवाल उठा रहे हैं कि शहर में नशे में गाड़ी चलाने वालों पर आखिर कब सख्त कार्रवाई होगी। कई लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मामलों में कड़ी सजा दी जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। यह हादसा एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करता है कि लापरवाही और नशे में ड्राइविंग कितनी खतरनाक साबित हो सकती है।






