Mumbai Local Teacher Student Reunion After 10 Years Viral Video
मुंबई लोकल में 10 साल बाद सख्त टीचर से हुई अचानक मुलाकात, वीडियो देख इमोशनल हुए लोग
Mumbai Local Viral Video : मुंबई लोकल ट्रेन में 10 साल बाद अपनी सख्त टीचर से अचानक हुई मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग अपने स्कूल के दिन याद कर रहे हैं।
Emotional Viral Video : क्लास में अक्सर डांटने वाली टीचर से दोबारा मिलने की सोच ही कई छात्रों को असहज कर देती है। लेकिन जब वही टीचर सालों बाद अचानक सामने आ जाएं और वो भी मुस्कुराते हुए, तो यह मुलाकात यादगार बन जाती है। मुंबई लोकल ट्रेन में हुई ऐसी ही एक भावुक मुलाकात का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह वीडियो इंस्टाग्राम पेज krupaya.rahate से शेयर किया गया है। वीडियो में एक महिला अपनी स्कूल टीचर से मुंबई लोकल में अचानक मिलती है। महिला अपनी टीचर को अपने करियर और अब तक की जर्नी के बारे में बताती नजर आती है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, “मेरी सख्त टीचर से मिलिए।”
वीडियो में देखा जा सकता है कि टीचर अपनी स्टूडेंट की बातें बड़े ध्यान से सुन रही हैं और लगातार मुस्कुरा रही हैं। जिन टीचर को कभी क्लास में सख्त और अनुशासनप्रिय माना जाता था, वही इस मुलाकात में बेहद नरम और खुश नजर आती हैं। यह पल न सिर्फ स्टूडेंट के लिए बल्कि देखने वालों के लिए भी खास बन जाता है।
इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स की पुरानी यादें ताजा कर दी हैं। कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों को याद किया। एक यूजर ने लिखा, “यादें ताजा हो गईं।” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “मोमेंट है भाई।”
सबसे दिलचस्प कमेंट उस टीचर की एक और पूर्व छात्रा का रहा, जिसने लिखा, “मैंने इन्हें कभी हंसते हुए नहीं देखा था।” इस कमेंट के बाद कई यूजर्स ने हंसने वाले इमोजी और दिल के इमोजी शेयर किए।
लोगों का कहना है कि समय के साथ रिश्तों की परिभाषा बदल जाती है। जो टीचर कभी सख्त लगते थे, वही बाद में प्रेरणा और गर्व का कारण बन जाते हैं। यह वीडियो इसी बात को खूबसूरती से दर्शाता है कि गुरु और शिष्य का रिश्ता समय से परे होता है। यह वीडियो न सिर्फ एक मुलाकात को दिखाता है, बल्कि स्कूल लाइफ की उन यादों को भी ताजा करता है, जिन्हें लोग कभी भूल नहीं पाते।
Mumbai local teacher student reunion after 10 years viral video