Pani Puri Wala Feeds Golgappa To Injured Hand Man Prank Video Goes Viral On Internet
जख्मी हाथ का बहाना, पिघला पानी-पूरी वाले का दिल; ग्राहक को दुकानदार ने अपने हाथों से खिलाई पानी-पुरी
Pani Puri Viral Video : सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक जख्मी हाथ का बहाना बनाकर पानी-पूरी वाले से अपने हाथों से गोलगप्पे खिलाने की गुजारिश करता है।
Golgappa Prank Reel : स्ट्रीट फूड की बात आते ही कई लोग हाईजीन को लेकर सतर्क हो जाते हैं। खासतौर पर पानी-पूरी जैसे खाने में तो लोग अक्सर दुकानदार के हाथ से सीधे खिलाने से बचते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक क्लिप ने इस सोच को पल भर के लिए बदल दिया।
वीडियो में एक युवक पानी-पूरी वाले के पास जाता है और बताता है कि उसका हाथ जख्मी है। उसने हाथ पर पट्टी भी बांध रखी होती है और दुकानदार से गुजारिश करता है कि वह उसे अपने हाथों से गोलगप्पे खिला दे। यह सुनकर पानी-पूरी वाला पहले शर्माता है और थोड़ी देर हिचकिचाता भी है।
वीडियो में आगे दिखता है कि दुकानदार आखिरकार मान जाता है और युवक को अपने हाथों से पानी-पूरी खिलाने लगता है। कुछ गोलगप्पे खाने के बाद माहौल और मजेदार हो जाता है, जब युवक मजाक में दुकानदार से निकाह करने तक की बात कह देता है।
इस पर पानी-पूरी वाला हंसते हुए कहता है कि उसकी शादी पहले से हो चुकी है। आखिरी बताशा खाने के साथ यह अजीब लेकिन क्यूट वीडियो खत्म हो जाता है। हालांकि, इंटरनेट की जनता इस वीडियो को भावुक पल से ज्यादा एक स्क्रिप्टेड प्रैंक या कंटेंट मान रही है।
दरअसल, ज्यादातर लोग दो वजहों से पानी-पूरी वाले के हाथ से खाने से बचते हैं। पहली वजह यह कि दुकानदार एक साथ कई ग्राहकों को सर्व करता है, ऐसे में किसी एक को अपने हाथों से खिलाना उसके काम और बिजनेस दोनों को प्रभावित कर सकता है। दूसरी और सबसे बड़ी वजह है साफ-सफाई। कई लोग अपनी हाइजीन पर ज्यादा भरोसा करते हैं और खुद ही गोलगप्पे खाना पसंद करते हैं।
यह वीडियो इंस्टाग्राम क्रिएटर शोएब ने शेयर किया है, जिनका हैंडल @the.handsome.scam है। वीडियो को एक दिन में 40 लाख से ज्यादा व्यूज और लाखों लाइक्स मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोग इसे ‘प्यारी-पूरी’ से लेकर ‘पॉजिटिव कंटेंट’ तक बता रहे हैं, वहीं कई यूजर्स इसे पूरी तरह स्क्रिप्टेड मान रहे हैं।
Pani puri wala feeds golgappa to injured hand man prank video goes viral on internet