
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Spectator Fight Viral Video : क्रिकेट को अक्सर “जेंटलमैन गेम” कहा जाता है, जहां खेल भावना, अनुशासन और मनोरंजन को सबसे ऊपर माना जाता है। मैदान पर खिलाड़ी बल्ला और गेंद से मुकाबला करते हैं, जबकि दर्शक तालियों और सीटियों से उनका हौसला बढ़ाते हैं।
लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने इस सोच को पूरी तरह झकझोर कर रख दिया है। यह वीडियो बांग्लादेश की एक लोकल क्रिकेट लीग का बताया जा रहा है, जहां मैच के दौरान मैदान से ज्यादा हलचल स्टेडियम के स्टैंड में देखने को मिली। जो खेल एंटरटेनमेंट के लिए शुरू हुआ था, वह कुछ ही पलों में हिंसा में बदल गया।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मैच के दौरान दर्शकों के बीच किसी बात को लेकर पहले बहस शुरू होती है। शुरुआत में यह मामूली नोक-झोंक लगती है, लेकिन कुछ ही सेकेंड में माहौल बेकाबू हो जाता है। गुस्से में भरे लोग एक-दूसरे पर टूट पड़ते हैं।
कोई घूंसे चलाता नजर आता है, कोई लात मारता है, तो कोई सामने वाले के कपड़े पकड़कर उसे नीचे गिरा देता है। कुछ लोग थप्पड़ मारते भी दिखाई देते हैं। स्टेडियम का दृश्य किसी खेल मैदान से ज्यादा सड़क की लड़ाई या कुश्ती अखाड़े जैसा लगने लगता है। इस दौरान आसपास बैठे कई दर्शक डर के मारे अपनी सीट छोड़कर इधर-उधर भागते नजर आते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : साली ने खिलाया रसगुल्ला, जीजा ने दिखाई बिजली जैसी फुर्ती, वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में यह भी दिखता है कि कुछ लोग लड़ाई रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन झगड़े में उलझे लोग किसी की बात सुनने को तैयार नहीं होते। इस पूरी घटना का वीडियो इंस्टाग्राम पर Md Robiul Hassan Ovi (@robiul_hassan_ovi) नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं दी हैं। कई यूजर्स ने मजाक में लिखा कि “ये क्रिकेट मैच नहीं, फ्री फाइट लीग लग रही है”, तो कुछ ने कहा कि “मैदान में खिलाड़ी खेल रहे हैं और स्टैंड में दर्शक।” वहीं कई लोगों ने इसे खेल भावना के खिलाफ बताते हुए कहा कि इतनी छोटी बात पर हिंसा करना बेहद शर्मनाक है। कुल मिलाकर यह वीडियो क्रिकेट जैसे खेल में बढ़ती आक्रामकता और अनुशासन की कमी पर सवाल खड़े करता है।






