
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Indian Wedding Rituals : शादी के बाद विदाई से पहले सुबह के समय हिंदू धर्म में कई रस्में निभाई जाती हैं, जिनमें हंसी-मजाक और ठिठोली का खास स्थान होता है। खासकर उत्तर भारत में दुल्हन की विदाई से पहले दूल्हे की जमकर खुशामद की जाती है। कहीं खिचड़ी खिलाने की रस्म होती है तो कहीं तोहफे दिए जाते हैं।
कई जगहों पर दूल्हे के साथ मीठा खिलाने का मजेदार खेल भी खेला जाता है, जिसमें साली और जीजा के बीच नोक-झोंक देखने को मिलती है। ऐसा ही एक फनी पल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
Bro is faster than MSD’s stumping
😮😮😮😮😮 pic.twitter.com/j0u7rAIdxs — HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) August 29, 2024
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के माहौल में दूल्हा राजा अपने रिश्तेदारों और बुजुर्गों के साथ कुर्सी पर बैठे होते हैं। सामने टेबल पर तरह-तरह के स्वादिष्ट पकवान रखे होते हैं। इसी दौरान साली साहिबा चम्मच में गुलाब जामुन लेकर जीजा को खिलाने का खेल शुरू करती हैं।
साली का इरादा होता है कि वह जीजा को छेड़ते हुए मीठा खिलाएंगी, लेकिन जीजा भी कम तेज नहीं निकलते। जैसे ही चम्मच दूल्हे के पास आता है, वह बिजली की तेजी से झपट्टा मारते हैं और झट से गुलाब जामुन मुंह में डाल लेते हैं। यह सब इतना तेजी से होता है कि आसपास बैठे लोग भी एक पल के लिए चौंक जाते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : IAS टीना डाबी रोल मॉडल नहीं रील स्टार…छात्रों ने की कलेक्टर पर टिप्पणी, राजस्थान में गहराया विवाद
जीजा की इस फुर्ती को देखकर वहां मौजूद लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं और माहौल और भी मजेदार हो जाता है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने जमकर मजे लिए हैं। किसी ने लिखा, “बेइज्जत होने से बच गए भाई,” तो किसी ने कहा, “नाक रख ली जीजा जी।”
एक यूजर ने तो जीजा की तुलना धोनी की स्टंपिंग से कर दी। यह वीडियो X प्लेटफॉर्म पर @HasnaZaruriHai नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया है, जिसे अब तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों लोग लाइक कर चुके हैं। कुल मिलाकर यह वीडियो शादी की रस्मों में छिपी मस्ती और साली-जीजा की नोक-झोंक को बेहद मजेदार तरीके से दिखाता है।






