
वायरल वीडियो के स्नैप्शॉट (सोर्स- सोशल मीडिया)
UP Viral News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जो इतनी भयानक है कि किसी की भी आंखों में आंसू आ जाएंगे। हो सकता है आपका खून भी खौल उठे। क्योंकि मैनपुरी की सड़कों पर दो छोटे बच्चों के साथ जो हुआ, वह न सिर्फ कानून का उल्लंघन था, बल्कि इंसानियत का भी कत्ल था।
कचरा बीनकर अपना पेट पालने और अपने परिवार का पेट भरने वाले इन बच्चों पर हुए बेरहम अत्याचार का वीडियो अब पूरे देश में वायरल हो रहा है। क्या गरीब होना इतना बड़ा गुनाह है कि कोई भी राहगीर उन पर हाथ उठा दे? आइए जानते हैं इस खौफनाक घटना की पूरी सच्चाई, जिसने पूरे उत्तर प्रदेश को हिलाकर रख दिया है।
यह शर्मनाक घटना मैनपुरी के सदर कोतवाली इलाके में देवी रोड पर दुर्गा मंदिर के पास हुई। कचरा बीन रहे दो छोटे बच्चों को अज्ञात कारणों से एक युवक ने पकड़ लिया। चश्मदीदों और वायरल वीडियो के मुताबिक, आरोपी ने कड़ाके की ठंड में बच्चों के कपड़े जबरदस्ती उतार दिए।
इतना ही नहीं उसने मासूम बच्चों को एक पब्लिक जगह पर अपमानजनक हालत में मुर्गों की तरह ज़बरदस्ती बिठाया। बच्चे रोते रहे, दया की भीख मांगते रहे, लेकिन उस बेरहम आदमी पर कोई असर नहीं हुआ। वह उन्हें लाठियों से बेरहमी से पीटता रहा। इस बीच वहां मौजूद भीड़ इस बर्बरता को खामोश दर्शक बनकर देखती रही।
⚠️ Trigger Warning : Disturbing Video⚠️ UP के जिला मैनपुरी में चोरी करने के शक में दो बच्चों को मुर्गा बनाकर पीटा गया !! आरोपी राहुल की तलाश जारी है। pic.twitter.com/35Jfwxh6iu — Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) December 21, 2025
हैरानी की बात है कि इस पूरी घटना के दौरान किसी ने भी मासूम बच्चों को बचाने की हिम्मत नहीं की। आरोपी युवक बच्चों को सरेआम बेइज्जत करता रहा और उन्हें ज़मीन पर नाक रगड़ने के लिए मजबूर किया। वीडियो में बच्चों की चीखें साफ सुनी जा सकती हैं, जिससे पता चलता है कि वे कितने डरे हुए थे।
यह भी पढ़ें: आगरा में बड़ा हादसा, निर्माण के दौरान बेसमेंट की दीवार गिरी; मलबे में दबे 7 लोग, दो की मौत
गौरतलब है कि कचरे बीनने वाले बच्चे समाज के सबसे निचले तबके से आते हैं और उनका कोई सहारा नहीं है। आरोपी की इस हरकत ने साबित कर दिया है कि कुछ लोगों के लिए कानून और इंसानियत की कोई कीमत नहीं है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो सामने आने के बाद लोगों में गुस्सा भड़क गया है और आरोपी को जेल भेजने की मांग हो रही है।
मामला बढ़ने के बाद मैनपुरी पुलिस भी हरकत में आ गई है। सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी सोशल मीडिया के ज़रिए मिली। जांच के लिए एक पुलिस टीम मौके पर भेजी गई है।
अधिकारियों ने कहा है कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का हक नहीं है। पुलिस फिलहाल आरोपियों की पहचान करने में लगी है और उन्होंने भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस इस मामले में क्या एक्शन लेती है।






