नई दिल्ली, दुनिया में टैलेंटेड लोगों की कोई कमी नहीं है। लोगों का अनोखा टैलेंट देखकर कई लोग हैरान रह जाते है। सोशल मीडिया पर ऐसे टैलेंटेड लोगों की खूब चर्चा होती है। हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक टैलेंटेड शख्स की तारीफ हो रही है। इस शख्स का टैलेंट देख सब लोग उसके हुनर के दीवाने हो गए है।
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है। इस वीडियो में एक कलाकार अपनी अद्भुत कला दिखा रहा है। इस वीडियो में देख सकते है कि एक शख्स कांच पर पोर्ट्रेट बनाते हुए दिखाई दे रहा है। खास बात यह है कि, यह शख्स कांच पर हथौड़ी को मार-मार कर एक खास तरह का पोर्ट्रेट बनाते हुए नज़र आ रहा है। इस पोर्ट्रेट (Potrait) को देख सब लोग हैरान रह गए है। वहीं, सोशल मीडिया पर कई लोग इस कलाकार के टैलेंट की तारीफ कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इससे पहले भी यह कलाकार अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी कला के कई नमूनों को शेयर कर चुका है। जिस पर लाखों लाइक मिल रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर यूजर्स इस शख्स की कला के दीवाने हो गए हैं। ज्यादातर यूजर्स इस बात से हैरान हो गए हैं कि कोई शख्स कैसे कांच पर हथौड़े को मार कर इतनी अच्छी पोर्ट्रेट बना सकता है।