अमूल (सौजन्य-एक्स @Amul_Coop)
नई दिल्ली: आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। इस अवसर पर देश-विदेश के राजनेताओं और दिग्गज प्रधानमंत्री को बधाई दे रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 17 सितंबर को अपना 74वां जन्मदिन मना रहे है। राजनेताओं से लेकर व्यापार जगत से लेकर सभी ने भारत के तिसरे बार प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी को बधाई दे रहे है। इस बीच एक जन्मदिन विश सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन पर अमूल ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपने सफर पर 74 कैरिकेचर (कार्टून डूडल) के रुप में अपने सफर को पेश कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इस पोस्ट में अमूल ने अमूल की मास्कॉट भी है जो साड़ी पहने एक हाथ में हार लेकर दूसरे हाथ में केक लेते प्रधानमंत्री को देते दिखाई दी।
अमूल ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खास पोस्ट के जरिए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
Wishing the Honorable Prime Minister Shri Narendrabhai Modi, @narendramodi a very happy 74th birthday, Amul marks the occasion with 74 special topicals that honor his invaluable contributions. pic.twitter.com/dglFf0oRRw
— Amul.coop (@Amul_Coop) September 17, 2024
इसमें कैप्शन में लिखा था आपके 74वें जन्मदिन के लिए ये हमारे 74 मोदी जी । इन कैरिकेचर में भारत के सभी महत्वपूर्ण घटनाक्रम दिखाए गए। जैसे कि इन कैरिकेचर में चंद्रयान 2 से लेकर करोड़ों भारतीयों की उम्मीद अयोध्या के राम मंदिर तक तो वहीं जी20 से लेकर देश विदेश की भारत से जुड़ी प्रमुख घटनाओं का उसमें विवरण किया गया ।
यह भी पढ़ें- आउट होते ही पागल हुआ ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, फर्श पर दे मारा बैट और हेलमेट, देखिए हंगामे का हाई वोल्टेज वीडियो
इसके साथ कोविड-19 के समय कोरोना की वैक्सीन की बदौलत जिस तरह से भारत एक महान शक्ति बनकर उभरा है, उसे भी बेहद खूबसूरत तरीके से दर्शाया गया है। इस अलग अंदाज में इस बार अमूल ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी है। अमूल लगभग एक दशक से अधिक समय से प्रधानमंत्री मोदी को अलग-अलग अंदाज में जन्मदिन की बधाई दे रहा है।
अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भी दौरे पर है। आज प्रधानमंत्री वाराणसी और उड़ीसा में भुवनेश्वर का दौरा कर रहे है। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां भुवनेश्वर में जनसभा को संबोधित किया।
यह भी पढ़ें- PM मोदी के घर आई नन्ही सी ‘दीपज्योति’, गोद में लेकर साथ खेलते दिखे प्रधानमंत्री, देखें VIDEO