
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Alto 800 Viral Video : सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जो लोगों को हैरान कर देते हैं। कभी जुगाड़ दिखता है तो कभी ऐसी हरकत, जिस पर आंखों को यकीन नहीं होता।
ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारत के मिडिल क्लास लोगों की पसंदीदा कार मारुति ऑल्टो 800 बिना इंजन के सड़क पर दौड़ती नजर आ रही है। वीडियो देखकर लोग हैरान हैं और समझ नहीं पा रहे कि आखिर बिना इंजन के कोई कार कैसे चल सकती है।
जनाब alto 800 है…. 😄
इंजन नहीं, फिर भी गाड़ी बढ़िया चल रही है।
100% नो पॉल्यूशन, ना पेट्रोल चाहिए ना हेलमेट बस चल रही है, यही भरोसा काफी है! pic.twitter.com/NmHYXvSjsa — Renu Yadav (@renuy305) December 26, 2025
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @renuy305 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ऑल्टो 800 सड़क पर चल रही है, लेकिन जब कैमरा आगे जाता है तो कार का बोनट खुला नजर आता है और उसमें इंजन मौजूद ही नहीं है।
इसके बावजूद गाड़ी रफ्तार में चलती दिखती है। वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “जनाब ऑल्टो 800 है, इंजन नहीं है फिर भी गाड़ी बढ़िया चल रही है। 100% नो पॉल्यूशन, ना पेट्रोल चाहिए और ना ही हेलमेट, बस चल रही है यही भरोसा काफी है।”
ये खबर भी पढ़ें : मैसूर-ऊटी रोड पर ट्रैफिक जाम नहीं, मोर के लिए रुकी गाड़ियां; वीडियो देख लोग बोले- यही असली भारत है
वीडियो में एक और खतरनाक बात भी सामने आई है। कार चलते समय उसका बोनट आगे की ओर उठ जाता है, जिससे ड्राइवर को सामने की सड़क दिखाई नहीं देती। इसके बाद ड्राइवर गाड़ी का शीशा खोलकर बाहर झुकते हुए आगे देखने की कोशिश करता है।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद लोगों के मजेदार और गंभीर दोनों तरह के रिएक्शन सामने आए हैं। कुछ यूजर्स ने इसे ‘टार्जन द वंडर कार’ कहा तो कुछ ने इसे सड़क पर चलने वालों के लिए खतरनाक बताया। कई लोगों ने चिंता जताई कि इस तरह की हरकत दूसरों की जान के लिए भी बड़ा खतरा बन सकती है।






