
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट (सोर्स - इंटरनेट)
Akon Viral Video : बेंगलुरु में हुए इंटरनेशनल सिंगर एकॉन के कॉन्सर्ट का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, एकॉन अपने इंडिया टूर के तहत 14 नवंबर को बेंगलुरु में परफॉर्म कर रहे थे। इस दौरान वह अपने फेमस गाने ‘Sexy B*tch’ को पर्फोम करते हुए दर्शकों के करीब पहुंचे गए।
वह जैसे ही बैरिकेडेड वीआईपी सेक्शन के पास पहुंचे, कुछ फैंस ने उनसे हाथ मिलाने की जगह उनके पैंट्स पकड़कर खींचना शुरू कर दिया। वीडियो में एकॉन को कई बार अपने कपड़े ठीक करते और असहज होते हुए देखा गया। जबकि, इस दौरान वह कोशिश करते रहे कि परफॉर्मेंस जारी रहे।
Akon was left uncomfortable as fans pulled down his pants during a concert in Bengaluru. Even Gen Z’s civic sense is zero 😭pic.twitter.com/Gt0sN9oMS2 — 🚨Indian Gems (@IndianGems_) November 16, 2025
इस घटना के सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर नाराजगी जताई। कई यूजर्स ने इसे सीधा-सीधा “हैरासमेंट” बताया और कहा कि किसी भी कलाकार के साथ स्टेज पर ऐसी हरकतें करना शर्मनाक है।
एक यूजर ने लिखा- यह बेहद दुखद है, लोग उन्हें स्टेज पर ही परेशान कर रहे थे। दूसरे यूजर ने कहा- एकॉन इसे लंबे समय तक याद रखेंगे। कई लोगों ने यह भी लिखा कि कॉन्सर्ट के दौरान बार-बार होने वाली ऐसे खींचतान ने पूरा कॉन्सर्ट खराब कर दिया। अब एकॉन के पर्फोमेंस से ज्यादा चर्चा इसी घटना की हो रही।
ये खबर भी पढ़ें : गलत अंग्रेजी सिखाने पर शिक्षक निलंबित, वीडियो वायरल होने पर खुली पोल; जांच के बाद हुई कार्रवाई
ऐसी घटना देश की छवि खराब करती हैं
वीडियो देखने वालों ने कहा कि यह भारत की छवि के लिए भी खराब संदेश देता है, खासकर तब जब बड़े इंटरनेशनल कलाकार देश में परफॉर्म करने आते हैं। इस घटना ने दर्शकों के व्यवहार और कॉन्सर्ट एटीकेट पर भी बहस छेड़ दी है। कई लोगों का कहना है कि उम्र चाहे कोई भी हो, कलाकार के साथ सम्मानजनक व्यवहार जरूरी है।
सोशल मीडिया पर फैंस लगातार अपील कर रहे हैं कि जब अंतरराष्ट्रीय कलाकार भारत में परफॉर्म करने आते हैं, तो दर्शकों को पेशेवर और जिम्मेदार व्यवहार दिखाना चाहिए, ताकि ऐसे शर्मनाक हालात दोबारा न हों।






