
मेरठ जाम में फंसी दरोगा ने आपा खो दिया (फोटो- सोशल मीडिया)
Meerut Lady Sub Inspector Viral Video: उत्तर प्रदेश पुलिस अक्सर अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहती है, लेकिन इस बार मामला बेहद शर्मनाक और हैरान करने वाला है। मेरठ से सामने आए एक वीडियो ने खाकी वर्दी की मर्यादा को तार-तार कर दिया है। सोशल मीडिया पर एक महिला सब-इंस्पेक्टर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह ट्रैफिक जाम में फंसे एक शख्स को खुलेआम धमकी देते हुए कह रही हैं, ‘वर्दी में हूं, तेरे मुंह में मूत दूंगी।’ महिला दरोगा की इस बदजुबानी खूब वायरल है।
यह पूरा मामला मेरठ के बॉम्बे बाजार इलाके का है, जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ में तैनात महिला दरोगा रत्ना राठी मुजफ्फरनगर से मेरठ लौट रही थीं। इसी दौरान जाम में उनकी कार फंस गई और पास खड़ी दूसरी कार में सवार एक युवक से उनकी बहस हो गई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक शांति से बात करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन दरोगा रत्ना राठी अपना आपा खो बैठती हैं। उन्होंने न केवल युवक को बेल्ट से पीटने और जेल भेजने की धमकी दी, बल्कि अभद्रता की सारी हदें पार कर दीं।
वायरल वीडियो में यूपी पुलिस की वर्दी में महिला ने जाम में फंस जाने की वजह से बहुत ही सम्मानजनक और शालीन शब्दों का प्रयोग किया जिसमें से एक लाइन को लेकर बेचारी वायरल हो गई है कि- मुंह में मूत दूंगी अभी…#viralvideo pic.twitter.com/6eIUbeXWIM — Sourabh Sharma (@SourabhPaliya) December 30, 2025
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, महिला दरोगा का गुस्सा तब और सातवें आसमान पर पहुंच गया जब उनकी कार के सामने एक अन्य वाहन आ गया। उन्होंने अपनी कार का गेट खोला और दबंगई दिखाते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल शुरू कर दिया। जब दूसरी कार में बैठी महिला ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो दरोगा ने उनके साथ भी बदसलूकी की। वहां मौजूद लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यूजर्स अब सवाल उठा रहे हैं कि क्या वर्दी पहनने का मतलब आम जनता को डराना और गालियां देना है। लोगों का कहना है कि पुलिस सेवा के लिए होती है, गुंडागर्दी के लिए नहीं।
यह भी पढ़ें: पहलगाम हमला केंद्र ने करवाया? दीदी ने मोदी-शाह को बताया दुर्योधन-दुशासन; चुनाव से पहले महाभारत
सोशल मीडिया पर फजीहत होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वीडियो का संज्ञान लेते हुए मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तुरंत एक रिपोर्ट तैयार कर अलीगढ़ एसएसपी को भेजी। मामले की गंभीरता को देखते हुए अलीगढ़ एसएसपी ने सोमवार देर रात ही कड़ा एक्शन लिया। महुआ खेड़ा थाने में तैनात आरोपी महिला दरोगा रत्ना राठी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एक जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति से ऐसे अमर्यादित व्यवहार की उम्मीद नहीं की जा सकती। अब जांच रिपोर्ट के आधार पर उन पर आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई की तलवार भी लटक रही है।






