
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Kid Chocolate Stealing Video : सोशल मीडिया पर रोज़ाना चोरी, झपटमारी और लूट के तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर अक्सर गुस्सा या डर महसूस होता है। लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है, उसने लोगों को नाराज नहीं बल्कि हंसने पर मजबूर कर दिया है।
वायरल हो रहे इस वीडियो को लोग “दुनिया की सबसे क्यूट डकैती” कह रहे हैं। वीडियो में एक नन्हा सा बच्चा बेहद मासूम अंदाज में एक दुकान के अंदर जाता है। वह चारों ओर नजर दौड़ाता है और फिर बिना किसी शोर-शराबे के चॉकलेट उठाकर वहां से तेजी से भाग जाता है। बच्चे की मासूम हरकतें देखकर वीडियो देखने वालों का दिल खुश हो जाता है।
Probably the cutest robbery in history pic.twitter.com/MXjseX1oA9 — non aesthetic things (@PicturesFoIder) December 29, 2025
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @PicturesFoIder नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्चा बिल्कुल फिल्मी अंदाज में “मिशन” को अंजाम देता है। वह पहले इधर-उधर देखता है, फिर मौका पाते ही चॉकलेट उठाता है और अपने छोटे-छोटे कदमों से दौड़ लगाकर दुकान से बाहर निकल जाता है।
दुकानदार को जब तक समझ आता है कि हुआ क्या है, तब तक बच्चा चॉकलेट लेकर काफी दूर जा चुका होता है। बच्चे की चाल, उसका भागने का तरीका और पूरी मासूमियत इस वीडियो को बेहद प्यारा बना देती है। यही वजह है कि इस वीडियो को अब तक 1.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं।
ये खबर भी पढ़ें : कुंभ के बाद अब माघ मेले की मोनालिसा ने जीता लोगों का दिल, दातुन बेचने वाली बासमती पर फिदा हुए लोग
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने कमेंट किया, “इसे डकैती नहीं कह सकते, ये तो सबसे प्यारा हीस्ट है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “न बंदूक, न डर, बस एक क्यूट सा चेहरा और चॉकलेट।” किसी ने बच्चे को प्रोफेशनल चोर कहा तो किसी ने मजाक में लिखा कि इतना प्यार हीस्ट आज तक नहीं देखा।
कई लोगों ने यह भी कहा कि बच्चे ने कुछ गलत नहीं किया, उसकी मासूमियत सब कुछ माफ कर देती है। कुल मिलाकर यह वीडियो सोशल मीडिया पर हंसी और खुशी फैलाने का काम कर रहा है।






