ट्रैफिक जाम में फंसे युवक बना बाहुबली (सौजन्य सोशल मीडिया)
Viral Video of Gurugram: दिल्ली-NCR की सड़कों पर रोजान ट्रैफिक जाम देखना आम बात है। लेकिन इस ट्रैफिक जाम में बुधवार की रात एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने सभी को हैरान कर दिया। ट्रैफिक जाम से परेशान एक युवक ने कुछ ऐसा किया कि, सभी को फिल्म बाहुबली की याद आ गई। अब इस गुरुग्राम वाले बाहुबली युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दिल्ली एनसीआर में कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिसकी वजह से गुरुग्राम-दिल्ली हाईवे पर घंटो ट्रैफिक जाम लग रहा है। यात्रियों को कई परेशानियों के सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। इस बीच ट्रैफिक जाम में फंसे एक युवका का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने सभी को चौका दिया है। यह वीडियो गुरूग्राम का बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह 14 सकेंड का है। इस में देखा जा सकता है कि, ट्रैफिक जाम से परेशान एक युवक दूसरे युवकी की मदद से स्कूटर को अपने कंधों पर उठाकर सड़क पार कर रहा है। इस दौरान वहां मौजूद लोग उस युवक को देख आश्चर्यचकित हो गए। यह दृश्य इतना फिल्मी था कि, लोगों ने तुरंत मोबाइल कैमरे ऑन कर वीडियो बनाने लगे। कुछ लोग हंसते रहे तो, कुछ युवक की ताकत देखकर दंग रह गए। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग उसे ‘स्कूटी बहुबली’ कहकर बुला रहे हैं।
In Gurgaon, a man carried his scooter on his shoulder to avoid traffic 😭 pic.twitter.com/HQdXpQ6leC
— Aaraynsh (@aaraynsh) September 3, 2025
युवका का वीडियो सोशल मीडिया शेयर कर यूजर्स गुरुग्राम के ट्रैफिक को लेकर तरह-तरह के मजेदार कमेंट कर रहे है। यूजर्स ने लिखा ‘गुरुग्राम के ट्रैफिक का एक ही समाधान। अब यही करना पड़ेगा।’ एक यूजर ने लिखा, ‘ये है असली गुरुग्राम का बाहुबली, जाम में भी स्कूटी की शान बचा ली।’
वहीं दूसरे ने मजाक में कहा, ‘ट्रैफिक पुलिस को नहीं, इस युवक को मिलना चाहिए मेडल।’ वहीं एक अन्य ने लिखा कि, ‘भारत शुरुआती लोगों के लिए नहीं है।’
ये भी पढ़ें : बिहार: फिल्मी स्टाइल एनकाउंटर का LIVE वीडियो वायरल, पुलिस और अपराधियों के बीच दिखी खौफनाक जंग
एक युवक ने लिखा कि, तो क्या गुड़गांव भारत का “फ्लोरिडा” है? या यह अब भी बिहार का नाम है?’ एक यूजर ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि, ‘शहर में नया बाहुबली’ किसी ने मजाक में लिखा, ‘500 रुपये में एक बाइक उठाओ और दूसरी तरफ ले जाओ।’ ‘लोग यातायात समाधानों के साथ रचनात्मक हो रहे हैं।’ इस तरह के कई यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं। यह वीडियो दिल्ली-एनसीआर के ट्रैफिक जाम की परेशानी को वाकया मज़ाकिया अंदाज में उजागर करता है।