(प्रतीकात्मक तस्वीर)
धाराशिव: कई बार कुछ ऐसी खबरें सामने आती हैं, जिस पर हमारा यकीन करना बहुत मुश्किल हो जाता है कुछ ऐसी ही एक घटना हाल ही में महाराष्ट्र (Maharashtra) के धाराशिव (Dharashiv) से सामने आई है। दरअसल उमरगा शहर (Umarga city) में एक दुर्लभ घटना सामने आई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि एक मां ने 24 अंगुलियों वाले बच्चे (A child with 24 fingers) को जन्म दिया है। आइए जानते है पूरी खबर विस्तार से…
निजी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बच्चे के हाथ और पैर में 6-6 उंगलियां हैं। डॉ. नचिकेत इनामदार ने बताया कि मां और बच्चा पूरी तरह ठीक हैं। इस घटना के बारे में सामने आई जानकारी के मुताबिक, इस बच्चे की मां का नाम रेणुका सागर वीटकर है।
मीडिया को दी गई जानकारी के मुताबिक, यह रेणुका की दूसरी डिलीवरी है। जैसे ही बच्चा पैदा हुआ और गांव में पता चला कि बच्चे को 24 उंगलियां है तो बहुत से लोग बच्चे को देखने के लिए उत्सुकता से आने लगे। इस बच्चे की चर्चा इस समय उमरगा शहर में हो रही है।
गौरतलब हो कि इस घटना के पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आई है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि तेलंगाना में एक महिला ने 24 उंगलियों वाले बच्चे को जन्म दिया था, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।