Song Kya Yehi Pyaar Hai Teaser Released Sunny Kaushal And Nushrat Bharucha Show Romance
सांग ‘क्या यही प्यार है’ का टीजर हुआ रिलीज, सनी कौशल और नुसरत भरूचा का दिखा रोमांस
मुंबई : अभिनेता (Actor) सनी कौशल (Sunny Kaushal) और अभिनेत्री (Actress) नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) का नया सांग (Song) 'क्या यही प्यार है' (Kya Yehi Pyaar Hai) का टीजर (Teaser) आज रिलीज हो गया है। ये एक रोमांटिक वीडियो सांग है। इस वीडियो सांग में ये एक दुसरे के साथ बुलट पर बैठकर रोमांस करते नजर आ रहे है। ये एक दृश्य में नाव की सवारी करते हुए भी दिखे। टीजर के अंत में सनी कौशल नुसरत भरूचा को किस करते हुए दिखाई दे रहे है। सनी कौशल ने अपने इस नए वीडियो सांग के टीजर को अपने इन्स्टाग्राम पर भी शेयर किया है। उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, 'प्यार का सुरूर दिल पर चढ़ रहा है! #KyaYehiPyaarHai का टीजर रिलीज हो गया है। गाना कल आउट होगा। बने रहें' इस गाने का टीजर भूषण कुमार की टी सीरीज पर स्ट्रीम हो रहा है। इस गाने के बोल को रश्मि विराग ने दिया है और अरमान मलिक ने इसे अपने आवाज से सजाया है। ये गाना कल रिलीज होगा।