आंध्र प्रदेश के मारेदुमिली इलाके में मंगलवार सुबह सुरक्षा बलों ने माओवादी नेता माडवी हिडमा और उसकी पत्नी समेत छह नक्सलियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। हिडमा पर 1 करोड़ रुपये का इनाम था और उसके निधन से इलाके में नक्सलवाद को बड़ा झटका लगा है। सुखमा जिले के गरीब परिवार में जन्मे हिडमा ने केवल पांचवी तक पढ़ाई की थी, लेकिन उसे कई भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु, कोयला, दौरला और गोंडी में दक्षता हासिल थी। 1991 में बाल संघम कैडर के रूप में नक्सली संगठन में शामिल हुआ, हिडमा की क्रूरता और संगठन में तेजी से उठान ने उसे पीएलजीए की बटालियन नंबर एक का कमांडर बना दिया। हथियारों में खासकर AK-47 रखना पसंद करता था और घात लगाकर हमला करने में माहिर था। इसके जीवन और हिंसक करियर में छत्तीसगढ़ के रमन्ना और संगठन का बड़ा प्रभाव रहा। एनकाउंटर में भारी हथियार और विस्फोटक बरामद हुए हैं, जिससे इलाके की सुरक्षा बलों के लिए राहत की खबर है।
आंध्र प्रदेश के मारेदुमिली इलाके में मंगलवार सुबह सुरक्षा बलों ने माओवादी नेता माडवी हिडमा और उसकी पत्नी समेत छह नक्सलियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। हिडमा पर 1 करोड़ रुपये का इनाम था और उसके निधन से इलाके में नक्सलवाद को बड़ा झटका लगा है। सुखमा जिले के गरीब परिवार में जन्मे हिडमा ने केवल पांचवी तक पढ़ाई की थी, लेकिन उसे कई भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु, कोयला, दौरला और गोंडी में दक्षता हासिल थी। 1991 में बाल संघम कैडर के रूप में नक्सली संगठन में शामिल हुआ, हिडमा की क्रूरता और संगठन में तेजी से उठान ने उसे पीएलजीए की बटालियन नंबर एक का कमांडर बना दिया। हथियारों में खासकर AK-47 रखना पसंद करता था और घात लगाकर हमला करने में माहिर था। इसके जीवन और हिंसक करियर में छत्तीसगढ़ के रमन्ना और संगठन का बड़ा प्रभाव रहा। एनकाउंटर में भारी हथियार और विस्फोटक बरामद हुए हैं, जिससे इलाके की सुरक्षा बलों के लिए राहत की खबर है।






