
Hidden Cooktop InvisaCook में क्या है खास। (सौ. Instagram)
Hidden Cooktop InvisaCook: आधुनिक किचन की परिभाषा अब बदल चुकी है। अब काउंटरटॉप सिर्फ सब्जी काटने या खाना सजाने तक सीमित नहीं रहा। InvisaCook जैसी इनोवेटिव टेक्नोलॉजी के साथ किचन का काउंटरटॉप ही एक पावरफुल कुकिंग सरफेस में बदल जाता है। यह सिस्टम एडवांस इंडक्शन टेक्नोलॉजी, प्रीमियम डिजाइन और रोजमर्रा की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो किचन के लुक और फंक्शन दोनों को पूरी तरह बदल देता है।
InvisaCook की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह पूरी तरह काउंटरटॉप के नीचे छुपा रहता है। यानी किचन में कहीं भी कोई स्टोव या बर्नर नजर नहीं आता। सिस्टम तब तक दिखाई नहीं देता, जब तक इसे ऑन न किया जाए। यह टेक्नोलॉजी खासतौर पर 12mm और 20mm मोटी सिरेमिक स्लैब के लिए डिजाइन की गई है, जिससे मजबूती के साथ-साथ फिनिश भी एकदम परफेक्ट रहती है। इस्तेमाल न होने पर काउंटरटॉप पूरी तरह स्मूद रहता है, जिस पर आप आराम से खाना तैयार कर सकते हैं, डाइनिंग कर सकते हैं या डेकोर आइटम रख सकते हैं।
InvisaCook में लेटेस्ट इंडक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो सिर्फ एक टच में हाई-परफॉर्मेंस कुकिंग जोन एक्टिव कर देती है। यह सिस्टम इलेक्ट्रोमैग्नेटिक एनर्जी के जरिए सीधे बर्तन को गर्म करता है, जिससे कुकिंग तेज और सटीक होती है। सबसे खास बात यह है कि बर्तन गर्म होने के बावजूद काउंटरटॉप ठंडा रहता है, जिससे सेफ्टी का लेवल काफी बढ़ जाता है। सिस्टम के सही तरीके से काम करने के लिए कम्पैटिबल कुकवेयर और Invisimat का इस्तेमाल जरूरी होता है।
InvisaCook को एक खास डिस्प्ले कंट्रोलर से ऑपरेट किया जाता है, जो आमतौर पर कुकटॉप के नीचे बने ड्रॉअर में लगाया जाता है। जरूरत के हिसाब से इसे किसी और सुविधाजनक जगह पर भी इंस्टॉल किया जा सकता है। यह सिस्टम सेफ, एलिगेंट और मॉडर्न लाइफस्टाइल के लिए पूरी तरह फिट बैठता है।
InvisaCook को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह पारंपरिक किचन डिजाइन की सोच को बदल देता है। चाहे घर हो, RV हो या बोट यह हर जगह सेफ और ऑप्टिमल कुकिंग का अनुभव देता है। अब किचन में डिजाइन और फंक्शनलिटी के बीच समझौता करने की जरूरत नहीं।






